-

कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मुंबई पुलिस को ड्यूटी के दौरान वैनिटी वैन की सुविधा दी गई है।
-
मुंबई पुलिस के पास 20 अप्रैल से ही ये वैनिटी वैन हैं। इन वैन्स को पुलिसकर्मी खासतौर पर महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान इस्तेमाल करती हैं।
-
फिल्ममेकर्स ऑफ फ्रंटलाइन केयर, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और केतन रावल के सौजन्य से मिशन सुरक्षा चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस कर्मियों को ये वैनिटी वैन्स दी गई हैं। केतन रावल के पास मुंबई में ढेर सारी वैनिटी वैंस हैं।
-
वैन्स के साथ ही पुलिसकर्मियों की सहूलियत के लिए मुंबई में कई जह टेंट औऱ शेल्टर होम्स बनाए गए हैं ताकि वह वहां पर आराम कर सकें।
-
पुलिसकर्मियों को जो वैनिटी वैंस दिए गए हैं उनमें तीन कमरे हैं। ये वैंस वेब सीरीज और टेलीविजन सीरियल्स की शूटिंग में इस्तेमाल किए जाते थे। ये सारे वैन्स केतन रावल के हैं।
-
इन वैनिटी वैन में जो तीन रूम हैं उनमें से दो कमरों को महिला पुलिसकर्मी इस्तेमाल करती हैं और एक कमरे को पुरुष पुलिसकर्मी।
-
पूरे देश में इस तरह के करीब 500 वैनिटी वैन हैं। इनमें से 300 अकेले मुंबई में ही हैं।