-
मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पिछले काफी लंबे समय के बाद खबरों की सुर्खियों में आई हैं। दरअसल, मानुषी के चर्चा में आने की वजह है उनकी बिना मेकअप वाली तस्वीर। मानुषी ने एक दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह बिना मेकअप के दिख रही हैं। फोटो ही कुछ घंटों में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब तक इस तस्वीर महज 15 घंटे में 260,304 लाइक्स आ चुके हैं। मानुषी की इस तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। यूं तो मानुषी की हर तस्वीर काफी खूबसूरत आती है लेकिन उनकी बिना मेकअप वाली तस्वीर भी काफी पसंद की जा रही है। (aLL pHOTOS- manushi chhillar instagram)
-
मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी ब्यूटी कॉन्सेप्ट में काफी बिजी हैं। इसके अलावा वह पिछले काफी दिनों से माहवारी स्वच्छता अभियान में भी अपना योगदान दे रही हैं।
-
गौरतलब है कि मानुषी अब तक अपने कैंपेन के तहत 40 से अधिक मैनुफैक्चरिंग मशीनों पर ट्रेनिंग दे चुकी हैं। जल्द ही वह जोहंसबर्ग, केन्या में इस कैंपेन को प्रमोट करती दिखेंगी।
-
बहन देवांगना और दलमित्र के साथ मानुषी छिल्लर। यह तस्वीर रक्षाबंधंन के समय की है।
मानुषी ने रक्षाबंधंन के दिन डिजाइनर लहंगा पहना था। -
केजुअल लुक में मानुषी।
