एक चूक की शिकार होकर 45 सेकंड के लिए मिस यूनिवर्स 2015 बनने वाली मिस कोलंबिया अरियाडना गुटियारेज़ को हाल ही में पोर्न फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला था। इस ऑफर पर उनका कहना है कि अगर वल्गर न लगे तो वे न्यूड पोज देने को तैयार हैं। हालांकि, वे पोर्न फिल्में नहीं करेंगी। एक कोलंबियन मैगजीन TV y Novelas से इंटरव्यू में मिस कोलंबिया ने कहा, '''मैं कभी पोर्न फिल्में नहीं करूंगी,हालांकि अगर वल्गर न लगे तो मैं न्यूड फोटोज करने के लिए तैयार हूं।'' आगे की स्लाइड्स में जानें, किसने दिया था पोर्न फिल्मों का प्रपोजल, क्या कंट्रोवर्सी हुई थी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में, साथ में देखें मिस कोलंबिया की फोटोज (Source: Instagram) पोर्न फिल्में बनाने वाली कंपनी विविड एंटरटेनमेंट ने मिस कोलंबिया को पोर्न फिल्मों में काम करने के बदले 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 6 करोड़ रुपए की रकम देने का एलान किया था। विविड के सीईओ ने मिस कोलंबिया को लेटर लिखकर कहा था कि वे अपनी पसंद का पार्टनर चुन सकती हैं। साथ में वह जितनी चाहे उतनी फिल्मों में काम कर सकती हैं। -
हाल ही में हुए मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में फिलीपींस की पिया अलोंजो के बदले होस्ट ने गलती से मिस कोलंबिया के नाम का एलान कर दिया। इस वजह से कुछ सेकेंड्स के लिए मिस यूनिवर्स का ताज मिस कोलंबिया को पहनाया गया। बाद में उनसे ताज वापस ले लिया।
-
मिस कोलंबिया ने हालांकि खुद को इस सदमे से उबार लिया। उन्होंने अपने फैंस को साथ देने का शुक्रिया किया। आगे की स्लाइड्स में देखें मिस कोलंबिया की फोटोज
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-