-
Mirzapur 2 Starcast: Amazon Prime की वेबसीरीज मिर्जापुर 2 रिलीज से पहले से ही लगातार चर्चा में थी। रिलीज के बाद इस सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। मिर्जापुर 2 में पहले सीजन के मुकाबले कई नए कलाकारों औऱ पात्रों की एंट्री हुई है। ऐसी ही एक पात्र हैं माधुरी देवी। कालीन भईया की बहू माधुरी का किरदार निभाया है एक्ट्रेस श्वेता तलवार ने। आइए जानते हैं कौन हैं श्वेता तलवार:

मिर्जापुर 2 के अहम किरदार मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी बनीं श्वेता तलवार दक्षिण भारतीय फिल्मों का पॉपुलर नाम हैं। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। -
श्वेता तलवार ने 50 से ज्यादा ऐड फिल्में भी की हैं। वह एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री का भी चर्चित चेहरा हैं।
-
मिर्जापुर 2 में श्वेता तलवार साड़ी में नजर आई हैं। अपने इस किरदार ने उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
-
वैसे लियल लाइफ में श्वेता काफी बोल्ड हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट में उनकी तमाम बोल्ड फोटोज मैजूद हैं।

श्वेता तलवार ने साल 2017 में सैफ अली खान के साथ कालाहांडी नाम की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। -
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गिन्नी वेड्स सनी में भी श्वेता ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है।
-
श्ववेता तलवार के पिता विनोद तलवार भई एक्टर रह चुके हैं। (Photos: Social Media)