-
थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा पूरी दुनिया में पिछले साल 23 जून 2018 को उस समय चर्चा में आई, जब बाढ़ का पानी भर जाने के कारण फुटबॉल टीम के 11 से 16 वर्ष की आयु के 12 खिलाड़ी और उनके कोच अंदर फंस गए थे। अब एक साल बाद वहां की तस्वीर ही बदल गई है। एक वक्त था जब उस गुफा में पूरे साल बमुश्किल 5000 लोग जाते थे अब अक्टूबर 2018 से अप्रैल 2019 के बीच 13 लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। इस गुफा में फुटबॉल टीम ‘वाइल्ड बोअर्स’ की जान बचाने वाले गोताखोर की कांस्य की प्रतिमा लगाई गई है। आज यह गुफा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गई है। साइट प्रबंधक कैवी प्रसोमफोल का कहना है कि विदेशी पर्यटकों की नजरों से हमेशा दूर रहे मेई साई जिले में अब हमेशा पर्यटकों की मौजूदगी रहती है। इसके अलग आर्किटेक्ट से विकसित किया गया है। आइए डालते हैं गुफा की खूबसूरत तस्वीरों पर एक नजर। (All Photo- Youtube Screengrab)
-
थाईलैंड की सरकार इस गुफा को लेकर बड़ी योजनाएं बना रही है। राष्ट्रीय उद्यान के बाहर कैंपिंग की जगह, शॉपिंग स्पेस, रेस्तरां, होटल आदि के निर्माण के लिए पांच करोड़ बाट आवंटित किया गया है।
-
गुफा में कांस्य की बुद्धा की भी बड़ी-बड़ी विशाल प्रतिमाएं स्थित हैं।
-
यहां पर एक शानदार मार्केट भी बनाया गया है जहां गोताखोर समन गुआन के चेहरे प्रिंट किए हुए कपड़े मिलते हैं।
-
इस गुफा में भ्रमण करने वाले यात्री यहां या तो सुबह के समय आएं या फिर दोपहर में। यहां पर पर्यटक सिर्फ 25 मिनट तक की रुक सकते हैं।