Milind Soman: 54 साल की उम्र के हो चुके मिलिंद सोमन आज भी मॉडलिंग इंडस्ट्री का बड़ा नाम माने जाते हैं। मिलिंद सोमन ने अपने करियर में एक से एक बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है। हालांकि मॉडलिंग में आना उनका सपना कभी नहीं था लेकिन एक घटना ने उन्हें इस ओर मोड़ दिया। मिलिंद सोमन पहले मुंबई के एक होटल में काम किया करते थे। एक दिन कुछ लोग उनके पास आए और कहने लगे कि हम आपकी कुछ तस्वीरें खींचना चाहते हैं। -
मिलिंद सोमन ने बताय़ा कि वह मेरे करियर का पहला फोटोशूट था। मुझे अपनी तस्वीरें खिंचवाने के लिए साल 1989 में 50 हजार रुपए मिले थे।
मिलिंद ने मीडिया में बताया था- उन्हें पता था कि होटल में नौकरी कर इतने सारे पैसे वो कभी एक साथ नहीं देख पाएंगे। उसी दिन उन्होंने मॉडलिंग को बतौर करियर चुन लिया। -
-
देखते ही देखते मिलिंग मॉडलिंग की दुनिया के सुपरस्टार बन गए।
इसके बाद उनकी एंट्री म्यूजिक अल्बम औऱ फिल्मों में भी हो गई। -
आलीशा चिनॉय के साथ मिलिंद सोमन मेड इन इंडिया में नजर आए तो तहलका मच गया। लड़कियां उनकी एख झलक को पागल हो रहतीं।
-
मिलिंद ने अपने करियर में कई न्यूड फोटोशूट्स भी करवाए।
-
मिलिंद सोमन के कई फोटोशूट्स पर खूब हंगामा भी हुआ है।