-
बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमण और अंकिता की शादी बी-टाउन की सबसे खास शादी बन गई है। उनकी शादी में एक नहीं, बल्कि कई ऐसी बातें देखने को मिलीं जो आज के दौर में शायद ही किसी की शादी में दिखाई दें। शोर-शराबा, धूम- धड़ाका से हटकर शादी करने वाले मिलिंद और अंकिता ने इको-फ्रेंडली शादी की है। दोनों की शादी में सिर्फ नैचुरल ब्यूटी ही नजर आई। वहीं, शादी के बाद दोनों ने कुछ ऐसा किया, जिसकी चारों ओर सराहना हो रही है। इस शादी में ज्यादा लोग नहीं आए, लेकिन मिलिंद और अंकिता के बेहद करीबी लोग जरूर शामिल हुए। उन खास लोगों के लिए मिलिंद-अंकिता ने कुछ ऐसा किया जो आज तक किसी ने नहीं किया होगा। (All Photos- Instsgram)
-
बता दें कि शादी के बाद जहां हर कपल हनीमून पर जाता है, वहीं मिलिंद सोमण और अंकिता अब तक अपनी शादी में आए खास मेहमानों की मेहमाननवाजी ही कर रहे हैं। दोनों ने शादी में आए हर मेहमान के नाम से एक-एक पौधा लगाया है। मिलिंद ने एक तस्वीर डालकर कैप्शन के जरिए बताया कि वो अपनी शादी में आए हर मेहमान के नाम पर एक पेड़ लगाएंगे। अब तक मिलिंद 17 पौधे लगा चुके हैं। बता दें कि पेड़ लगाना मिलिंद और अंकिता द्वारा अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देना है। उनका यह काम हर किसी को पसंद आया। सोशल मीडिया से लेकर रेडियो एफएम पर भी मिलिंद सोमण और अंकिता की काफी तारीफ हो रही है।
-
मिलिंद सोमण अपने किसी भी काम में दूसरे की सहायता नहीं लेते। 52 साल में भी वह काफी एनर्जेटिक हैं। उन्होंने फावड़े से मिट्टी की खुदाई की और पौधे लगाए।
शादी के बाद की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें वह अपनी नई-नवेली दुल्हन के प्रति प्यार जताते दिख रहे हैं। दोनों काफी खुश हैं। -
मिलिंद और अंकिता पिछले दो साल से ज्यादा से एक दूसरे के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
-
महाराष्ट्र के अलीबाग में संपन्न हुई इको-फ्रेंडली शादी एकदम अलग थी। शादी के दौरान मिलिंद और अंकिता ने फ्लॉवर्स से बने सेहरे को पहना बजाए किसी पगड़ी और मुकुट के।
-
शादी का लोकेशन ग्रीनरी से लबरेज नजर आया। शादी में न डीजे और न ही शराब रखी गई थी। कुल मिलाकर सब कुछ नैचुरल था।
-
25 साल का अंतर होने के बावजूद भी दोनों ने शादी कर दिखा दिया कि प्यार के आगे उम्र की कोई सीमा नहीं होती।
-
दिलचस्प ये भी है कि मिलिंद सोमन को एक ऐसी पार्टनर मिली है जो हबहू उन जैसी ही एनरजेटिक हैं।
-
दोनों की सोच काफी मिलती जुलती है। दोनों को नेचर से प्यार है।