-
मीका सिंह जल्द ही सोनी टीवी पर कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान नजर आएंगे। कपिल शर्मा के पुराने शो कॉमेडी नाइट्स में कृष्णा अभिषेक के शामिल होने के बाद से मीका नवजोत सिंह सिद्दू की जगह बतौर जज दिखाई दे रहे थे। ऐसे में उनके कपिल के शो पर जाने से कृष्णा अभिषेक नाखुश बताए जा रहे हैं।
-
ये बत जगजाहिर है कि कृष्णा और कपिल के आपस में रिश्ते तल्ख हैं। हालांकि मीका को कपिल के शो में शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि वो कपिल को भाई मानते हैं। मीका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, " आप सभी जानते हैं मैं और कपिल भाई की तरह है। मैं उनके शो का और उनकी कॉमेडी टाइमिंग का बड़ा प्रशंसक हूं। मेर तीन चार गाने लांच होने थे जिसके चलते मैं उनसे काफी समय बाद मिला हूं। अपने गानों को प्रमोट करने के लिए उनके शो बेस्ट है।"
-
सूत्रों के अनुसार कृष्णा की टीम मीका के कपिल के शो में जाने के बात से पूरी तरह बेखबर थी और इस यह बात जानकर स्तब्ध हो गई। मीका इस शो में सिंगर कनिका कपूर और क्रिकेटर क्रिस गेल के साथ शामिल हुए हैं।
-
क्रिस गेल से पहले वेस्टइंडीज के एक और क्रिकेटर ब्रावो कपिल के शो में बतौर मेहमान शामिल हो चुके हैं।
-
आगे देखिए इस शो से जुड़ी कुछ और दिलचस्प तस्वीरें
-
एश्वर्या राय बच्चन और रणदीप हुड्डा अपनी आने वाली फिल्म सरबजीत को प्रमोट करने द कपिल शर्मा शो पर गए थे। शो पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हम दिल चुके सनम गाने पर एश्वर्या राय बच्चन के साथ फ्लर्ट किया था। अब जब अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ अपनी आनेवाली फिल्म हाउसफुल 3 के प्रमोशन के लिए अभिषेक बच्चन कपिल शर्मा शो पहुंचे। तो उन्होंने अपनी बीवी के साथ किए गए फ्लर्ट का जमकर बदला लिया।
-
इसके बाद सुनील के मुंह पर अभिषेक केक लगाते हैं।
-
शो के अंत में अभिषेक सुनील से एश्वर्या के बारे में पूछते हैं तो सुनील कहते हैं कौन एश्वर्या