-
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 से ही लोगों का मनोरंजन कर रहा है। 12 साल से ज्यादा समय के इस सफर में इस शो ने सफलता के कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। इस शो में कई कलाकार पिछले 12 साल से शो का हिस्सा हैं तो वहीं कुछ कलाकार छोटे समय के लिए ही नजर आए। ऐसे ही कलाकारों में एक नाम सुपरस्चार अभिनेत्री मिहिका वर्मा (Mihika Verma) का है।
-
मिहिका वर्मा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कुछ समय के लिए रीता रिपोर्टर के किरदार में दिखी थीं। ( बालिग होने से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं ये एक्ट्रेसेज, किसी ने लिया तलाक तो कोई बिना डायवोर्स पति से हुआ अलग )
-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने प्रिया अहूजा की प्रेग्नेंसी के बाद मिहिका को ही रीता रिपोर्टर का रोल दिया था।
-
मिहिका वर्मा एक्ट्रेस बनने से पहले मॉडलिंग किया करती थीं। साल 2004 में मिहिका वर्मा ने मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया था। ( अक्षय कुमार की सास डिंपल कपाड़िया से अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय तक, शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं ये 7 एक्ट्रेसेज )
-
मिहिका वर्मा का पहला टीवी सीरियल विरुद्ध था। ये हैं मोहब्बतें में भी मिहिका वर्मा ने शानदार अभिनय किया था।
-
साल 2016 में मिहिका वर्मा ने एनआरआई आनंद कपई से शादी के बाद एंक्टिंग से कुछ दिना का ब्रेक लिया था। ( 16 की उम्र में ही प्रेग्नेंट हो गई थीं डिंपल कपाड़िया, छोड़ा राजेश खन्ना का घर लेकिन कभी नहीं दिया तलाक )
-
शादी के बाद जब मिहिका प्रेग्नेंट हुईं तो उन्होंने खुद को तारक मेहता का उल्टा चश्मा समेत टीवी की दुनिया से ही दूरकर लिया।
-
मिहिका अब अपना ज्यादातर समय परिवार के साथ ही बिताती हैं। ( ‘वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट है..’, जब अंगद बेदी से ये बात सुन नेहा धूपिया की मां की नाक से बहने लगा था खून )