-
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक मिग-21 युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कांगड़ा पुलिस अधीक्षक संतोष पाटियाल ने कहा कि विमान अपरान्ह 1:30 बजे जावेली क्षेत्र के पट्टा जातियान गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, मिग-21 ने पठानकोट आईएएफ स्टेशन से उड़ान भरी थी। दुर्घटनास्थल पर आईएएफ का हेलीकॉप्टर पहुंच गया है और वायुसेना कर्मी जांच कर रहे हैं। (All Photos-ANI ENS)
फाइटर प्लेन के क्रैश होते ही इस क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बाद में पायलट का पता लगाया गया लेकिन बाद में वह जिंदा नहीं मिला बल्कि उसका शव बरामद हुआ। -
अब तक यह पता नहीं चल पाया कि आखिर किन कारणों से फाइटर प्लेन इतनी बुरी तरह से क्रैश हुआ कि चिथड़े-चिथड़े उड़ गए।
-
प्लेन बहुत बुरी तरह से क्रैश हुआ है, जिसके सारे पार्ट्स इधर-उधर मिले हैं।
गौरतलब है कि दो साल पहले राजस्थान के बाड़मेर में भी 2016 में मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हालांकि उस दौरान इस हादसे में प्लेन में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट से कूदकर खुद को बचा लिया था। -
बता दें यह वही मिग 21 विमान है जिसकी पिछले साल दिसंबर में ही इंडियन एअरफोर्स से विदाई हो चुकी है। 29 दिसंबर को राजस्थान के नाल स्थित वायुसेना स्टेशन से मिग-21 एयरक्राफ्ट ने अपनी आखिरी उड़ान भरी थी। इसके साथ ही वायुसेना ने मिग-21 एयरक्राफ्ट को अलविदा कह दिया था।
-
मिग-21 सुपरसोनिक लड़ाकू जेट विमान है, जिसका निर्माण सोवियत संघ के मिकोयान-गुरेविच डिजाइन ब्यूरो ने किया है। पहले इसे 'बलालैका' के नाम से बुलाया जाता था, क्योंकि यह रूसी संगीत वाद्य ऑलोवेक की तरह दिखता था।