अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिशेल ओबामा क्यूबा में राजकीय डिनर के दौरान भारतीय फैशन डिजाइनर नईम खान द्वारा तैयार की गई ड्रेस में नजर आईं। मिशेल द्वारा पहनी गई इस ड्रेस में कश्मीर स्टाइल से कढ़ाई का काम किया गया था। ( pic source- twitter) -
नईम खान ने कहा कि, ""रविवार को क्यूबा की राजधामी हवाना में डिनर के लिए मिशेल ओबामा ने काले रंग की ड्रेस को चुना जिस पर कश्मीरी स्टाइल में फूलों की कढ़ाई की गई थी। मैंने उन्हें कई तरीके की ड्रेस भेजी थी। आप कभी नहीं समझ सकते वो क्या पहनने के लिए क्या चुनेंगी। हालांकि मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि उन्हें यह ड्रेस इतनी पंसद आई" ( pic source- twitter)
-
नईम खान मिशेल ओबामा के पसंददीदा डिजयनर्स में से एक हैं। साल 2009 में भारत दौरे के दौरान मिशेल द्वारा पहने गए गाउन को भी नईम ने ही बनाया था। ( pic source- twitter)
-
क्यूबा में राजकीय डिनर के दौरान राष्ट्रपति ओबामा की दोनों बेटी मालिया और शाशा ने भी नईम खान द्वारा बनाई गई ड्रेस पहनी थी। ( pic source- twitter)