-
Mahabharat: बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित टीवी सीरियल महाभारत का एक बार फिर से प्रसारण हो रहा है। 1988 के बाद ये दूसरा मौका है जब इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है। महाभारत टेलीविजन इतिहास के चर्चित सीरियल्स में शुमार है। इसके किरदार भी काफी पॉपुलर हैं। सीरियल का एक किरदार जो लोगों को काफी पसंद आया था वह था भगवान कृष्ण का। महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाया था एक्टर नीतीश भारद्वाज (Nitish Bhardwaj) ने। (Photos: Nitish Bhardwaj Facebook)
-
नीतीश भारद्वाज को कृष्ण के रोल से इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि लोग उन्हें ही असली कृष्ण समझने लगे थे।
-
नीतीश भारद्वाज के दर्शन के लिए शूटिंग के सेट पर भीड़ एकट्ठा हो जाया करती थी।
-
ऐसा ही एक वाकया नीतीश भारद्वाज ने अपने इंटरव्यू में बताया था जब लोगों के हुजूम ने महाभारत की शूटिंग 2 घंटे तक रोके रखी।
-
नीतीश भारद्वाज ने बताया था कि एक दिन महाभारत की शूटिंग के समय उनका शॉट ना होते हुए भी उन्हें सेट्स पर बुलाया गया। वे अपने ग्रीन रूम में तैयार बैठे थे कि तभी महाभारत के हेड कैमरामैन धर्म चोपड़ा उन्हें बुलाने आए।
-
नीतीश से धर्म चोपड़ा ने कहा कि उनका शॉट तैयार है। नीतीश जब ग्रीन रूम से निकल सेट पर जाने लगे तो धर्म चोपड़ा उन्हें बाहर की तरफ ले गए। बाहर की तरफ बड़ी भीड़ जमा थी। धर्म ने उन्हें कहा कि देखो इतनी भीड़ जमा है, ये लोग कह रहे हैं कि जब तक कृष्ण जी के दर्शन नहीं होंगे ये लोग शूटिंग शुरू नहीं होने देंगे। धर्म चोपड़ा ने बताया कि इन लोगों ने पिछले दो घंटे से शूटिंग रुकवा रखी है।
-
नीतीश ने बताया था कि लोगों की जिद के कारण उन्होंने लगभग 2 घंटे उस जगह खड़े होकर सबको आशीर्वाद दिया। भीड़ बाकायदा उनकी पूजा कर रही थी और लोग उनसे दुआ मांग रहे थे। <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/ramayan-role-of-vibhishan-played-by-actor-mukesh-rawal-he-wasl-found-dead-on-railway-tracks/1373193/ “>जब डिप्रेशन ने बर्बाद कर दी ‘विभीषण’ की जिंदगी, रेलवे ट्रैक पर मिली थी मुकेश रावल की कटी-फटी लाश