-

MHA Exam Admit Card: गृह मंत्रालय ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे थे जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया है, अब इंटेलिजेंस ब्यूरों इन पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज प्रवेश पत्र का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ब्यूरो जल्द ही इसके एडमिट कार्ड जारी कर देगा। आगे की स्लाइड्स में देखें कैसे प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जाएंगे।
-
MHA Exam Admit Card: परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार ब्यूरो की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को इसकी हार्ड कॉपी और फोटो आईडी कार्ड परीक्षा के वक्त परीक्षा केंद्र में ले जाना जरुरी होगा। इन दोनों के बिना परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
-
MHA Exam Admit Card: बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो इस महीने 16 तारीख को इस परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसमें प्रवेश पत्र के माध्यम से एंट्री की जाएगी। इससे पहले ब्यूरो ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर पद पर 320 भर्तियों की घोषणा की गई थी, जिसके अंतर्गत संस्थान ने ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे।
-
MHA Exam Admit Card: ब्यूरों ने सितंबर में ही इस परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे। यह सभी पद ग्रेड-II के अंतर्गत आते हैं। इस परीक्षा में वो उम्मीदवार ही भाग ले सकते थे जिन्होंने कक्षा 12वीं पास करने के साथ आईटीआई (रेडियो तकनीशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) किया हुआ हो।
-
MHA Exam Admit Card: कैसे डाउनलोड करें- अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सबस पहले वेबसाइट पर जाएं और MHA IB Junior Intelligence Officer Grade-II Admit Card 2016 पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गी जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।
-
MHA Exam Admit Card: इंटेलिजेंस ब्यूरो भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी है और दुनिया की सबसे पुरानी खुफिया एजेंसी भी है। इसे 1947 में गृह मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो के रूप में पुनर्निर्मित किया गया।