-

Jitendra and Mehmood: महमूद और जितेंद्र ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया और असल जिंदगी में भी वे अच्छे दोस्त थे। शूटिंग के दौरान एक बार महमूद ने जितेंद्र को हंसाने के लिए अपनी पैंट भी खोल दी थी। जितेंद्र ने इस मजेदार किस्से को एक टॉक शो में सुनाया था।
-
जितेंद्र ने 'द कपिल शर्मा शो' में बताया था कि महमूद एक ऐसे एक्टर थे जो असल जिंदगी में भी कॉमेडियन थे।
-
एक फिल्म का वाकया सुनाते हुए जितेंद्र ने बताया था कि शूटिंग के दौरान उन्हें एक्ट्रेस अरुणा ईरानी से बात करते हुए दरवाजे की तरफ मुड़कर हंसना था।
-
जितेंद्र ने बताया था- महमूद जीनियस कॉमेडियन थे। मुझे सीन करते हुए हंसी नहीं आ पा रही थी। तब महमूद ने मेरी हंसी को रियलिस्टिक बनाने के लिए ऐसा काम किया की मेरी हंसी छूट पड़ी।
-
बकौल जितेंद्र शूटिंग से पहले महमूद उनके पास आए और कहा कि जब तुम सीन शूट करना तो दरवाजे की ओर मुड़ते हुए मुझे देखना।
-
जितेंद्र जैसे ही शूटिंग के दौरान दरवाजे की ओर मुड़े, महमूद ने अपनी पैंट ही उतार दी। इसे देखकर उनकी जबरदस्त हंसी छूट गई और काफी देर तक उनकी हंसी नहीं रुकी। इस तरह से से वो सीन शूट हो पाया था।
-
Photos: Social media