बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस चाहती है कि उसे किंग ऑफ रोमांस शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिले। ऐसा ही सपना एक बंगाली एक्ट्रेस ने देखा। अब तक इस एक्ट्रेस को उनके नाम से बहुत कम लोग ही जानते हैं। फिलहाल यह एक्ट्रेस स्टार प्लस धारावाहिक शो 'करिश्मा चली लंदन' में काम कर रही हैं। लेकिन इससे पहले भी इन्होंने कई शो में काम किया है। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं बंगाली टीवी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती के बारे में। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान मेघा ने अपने सपनों के बारे में खुलकर बात की। (All Photo- Megha Chakraborty Instagram) मेघा का सपना है कि उन्हें शाहरुख के साथ काम करने का मौका मिले, जिसमें वह हीरोइन बनकर ऑनस्क्रीन शिफॉन की साड़ी पहनकर रोमांटिक गीत पर डांस करें। मेघा का कहना है कि शाहरुख जिस तरह से अपनी को-स्टार का सम्मान करते हैं वह उसी बात को लेकर उनकी फैन हैं। मेगा की राय में शाहरुख एक शानदार एक्टर हैं। -
मेघा ने & TV में Badii Devrani में Reeti Poddar की भूमिका निभाई है। Zindagi के शो Khwaabon Ki Zamin Par में Niyati Bajpayee का किरदार अदा किया। उन्होंने सोनी टीवी के पेशवा बाजीराव में मस्तानी की और स्टार प्लस के शो करिश्मा चली लंदन में करिश्मा बनकर दिख रही हैं।
मेघा वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता में 3 मई 1991 को जन्मी हैं। उन्होंने एक बंगाली फिल्म एक्शन में भी काम किया है। -
मेघा का ख्वाब भले ही किंग के साथ रोमांस करने का हो लेकिन वह शाहरुख से काफी छोटी हैं।
बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि शाहरुख को मेघा के दिल बात पता चले और वह एक मौका अपने साथ दें।
