-
स्टार प्लस के शो ये हैं मोहब्बतें की करिश्मा शर्मा इन दिनों बॉलीवुड सुर्खियों में शुमार हैं। सीरियल ये हैं मोहब्बतें में करिश्मा शर्मा ने रैना की भूमिका निभाई है, लिहाजा अब वे अपना हॉट अंदाज बिग स्क्रन पर दिखा रही हैं। एक बार फिर से करिश्मा अपना बोल्ड लुक लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल, करिश्मा रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में नजर आने वाली हैं, जिसका हाल ही पोस्टर और ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म में करिश्मा का लुक बेहद बोल्ड होगा। देखिए तस्वीरें।
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स के पोस्टर में करिश्मा शर्मा बैकलेस पोज में नजर आ रही हैं। बता दें कि पोस्टर में करिश्मा और सिद्धार्थ गुप्ता के साथ बेहद इंटीमेट दिख रही हैं। इस फिल्म में करिश्मा और सिद्धार्थ गुप्ता की हॉट कैमेस्ट्री नजर आएगी। -
करिश्मा ने सुशांत सिंह के फेमस शो पवित्र रिश्ता में भी काम किया है।
-
अब वे अपनी हॉटनेस का जलवा बड़े पर्दे पर बिखेरते नजर आएंगी।
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स में करिश्मा रागिनी के किरदार में हैं, जबकि रिया सेन सिमरन के रोल में नजर आएंगी। -
गौरतलब है कि 2014 में एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' ने बॅाक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी, जिसमें सनी लियोनी थीं। लेकिन इस बार करिश्मा हैं।
-
करिश्मा भी सनी लियोनी से कम हॉट नहीं है।
-
-