-
इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट अपने घर वापस आ गई हैं और परिवार संग एंजॉय कर रही हैं। वैसे विनेश को तमाम प्रोग्रेम्स में जाना था लेकिन उन्होंने अपनी जीत को परिवार के बीच सेलिब्रेट करना बेहतर समझा। गोल्ड मेडल लेने के बाद विनेश का अपने गांव में धूम-धाम से स्वागत हुआ और अब वह अपने मेडल जीतने की खुशी को परिवार वालों के साथ इजहार करती दिख रही हैं। कहने को विनेश एक इंटरनेशनल पहलवान हैं लेकिन वह बेहद ही साधारण परिवार से आती हैं। इंडियन एक्सप्रेस ने विनेश और उनके परिवार की कुछ तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की। (All Photos- Indian Express)
-
विनेश हरियाणा के बलाली गांव की निवासी हैं, जहां उनकी मां, पिता और भाई रहते हैं।
-
विनेश को पहलवानी विरासत में मिली है, क्योंकि उनके ताऊ महावीर फोगाट भी पहलवान रहे। वह महावीर फोगाट के भाई राजपाल फोगाट की बेटी हैं।
-
विनेश अपने गांव में मां और भाई के साथ काफी खुश दिख रही हैं।
इस गोल्डन गर्ल को हरियाणा सरकार ने रेलवे में एक विशेष पद की भी नौकरी ऑफर की है। विनेश को रेलवे में गैजेटेज ऑफिसर की नौकरी का ऑफर है। ऐसे मे विनेश अपनी दोहरी खुशी मनाते हुए दिख रही हैं। -
विनेश के अलावा बजरंग पुनिया को भी इस नौकरी का ऑफर मिला है। हालांकि रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इन दोनों को रेलवे के नियमों के आधार पर पदोन्नति मिलेगी। गौरतलब है कि तीन अगस्त को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने खिलाड़ियों की पदोन्नति के लिए एक नई पॉलिसी की घोषणा की है। इस नई नीति के मुताबिक ओलम्पिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों, और पद्मश्री जीतने वाले प्रशिक्षकों को अधिकारी के तौर पर पदन्नोत किया जाएगा।
-
अपने गोल्ड मेडल को उन्होंने अपनी मां को समर्पित किया है।
-
बेटी के गोल्ड मेडल को देख उनकी मां की खुशी भी चार गुनी ज्यादा हो गई।
-
जब गोल्ड मेडल विनेश ने अपनी मां को पहनाया तो उनकी खुशी फूली नहीं समाई।
-
वहीं विनेश भी काफी खुश नजर आ रही हैं.
-
अपनी जिप्सी पर विनेश।
-
विनेश की मां प्रेमलता।
