-

मिर्ची वाली तीखी मैगी के विज्ञापन में नजर आने वाली ईशा तलवार एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रतिभा की भी धनी हैं। उन्होंने चॉकलेट के विज्ञापन के जरिए पहचानि बनाई है।
-
ईशा कई तरह के डांस फॉर्म्स जानती हैं तो वहीं उन्हें गिटार भी बजाना आता है। अपने करियर में एक मॉडल के तौर पर काम करने के साथ-साथ उन्होंने कई एड फिल्मों में भी काम किया।
-
वहीं अपने करियर की शुरुआत उन्होंने मलयालम सिनेमा से की। उनकी पहली मलयालम फिल्म 2012 में ‘थट्टाथिन मारायथु’ आई थी।
-
ईशा तलवार के पिता विनोद तलवार हैं। विनोद बोनी कपूर के निर्देशक व कार्यकारी निर्माता के रूप में काम करते हैं। मुंबई के सेंट जेवियर्ज़ कॉलेज से ग्रैजुएशन करने के बाद उन्होंने तेर्रेन्स लुईस का डांस स्कूल ज्वॉइन किया। इस दौरान उन्होंने बैली, जाज, हिप हॉप और सालसा जैसे डांस फॉर्म सीखे। इसी के साथ ही वह डांस टीचर भी बन गईं।
ईशा ने अपने करियर में कई सारे एड किए जिनमें चॉक्लेट का एड, बकार्डी का ऐड और एक फैन के ऐड से वह सबकी नजरों में आईं। -
ईशा तलवार अब तक 40 विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। इससे पहले ईशा ने बाल कलाकार के तौर पर भी काम किया है।
-
ईशा तलवार अब तक 40 विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं।
-
इससे पहले ईशा ने बाल कलाकार के तौर पर भी काम किया है। जी हां, साल 2000 में उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास हैं’ में चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया। इस फिल्म में ईशा एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बहन बनी थीं।
-
ईशा अदाकारी में माहिर हैं ही इसके अलावा वे बेहद खूबसूरत भी हैं।
-
ईशा का स्टाइल स्टेटमेंट भी बॉलीवुड अभिनेत्रियों से कुछ कम नहीं है।
-
अपनी पहली मलयालम फिल्म के लिए उन्होंने आवाज प्रशिक्षण वर्ग, भाषा सीखने के लिए एक कोर्स किया। वहीं उन्होंने गिटार बजाना भी सीखा। 2015 में ईशा तलवार को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस चुना गया था।
-
-