-

समय से पहले जन्म लेने की वजह से एमिलिया को लर्निंग डिस्ऑर्डर्स और हाइपरएक्टिविटी का खतरा है पर अभी तक एमिलिया ने इसके कोई गंभीर संकेत नहीं दिए हैं। अब वह 9 महीने की हो चुकी है और उसका वजन लगभग 3 किलो हो चुका है। इससे पहले दुनिया की सबसे छोटी बच्ची रुमैसा रहमान को माना गया है जो 25वें हफ्ते में पैदा हुई थी और उसका वजन 243 ग्राम था।
-
पश्चिमी जर्मनी के एक अस्पताल में दुनिया की सबसे छोटी बच्ची ने जन्म लिया। एमिलिया नाम की इस बच्ची का जन्म 26वें हफ्ते में ही हो गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक एमिलिया को सही मात्रा में पोषण नहीं मिल पा रहा था जिसकी वजह से उसकी डिलीवरी समय से पहले करनी पड़ी। इस बच्ची का वजन 226 ग्राम बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे कम वजन की बच्ची है।
-
एमिलिया के डाक्टर्स के मुताबिक समय से पहले जन्में बच्चों का वजन अगर 400 ग्राम तक भी है तो भी उनका बचना मुश्किल होता है पर एमिलिया आश्चर्यजनक रुप से जिंदा है।
-
डॉक्टर्स के मुताबिक 26वें हफ्ते तक बच्चे का वजन करीब 600 ग्राम तक हो जाता है। पर एमिलिया को पोषण न मिल पाने की वजह से उसका वजन इतना कम रह गया।