
देश में जहां एक ओर मैरीकॉम जैसी बॉक्सिंग चैंपियन महिलाएं हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं बॉडी बिल्डर भी हैं। आज हम आपको एक महिला के बारे में बता रहे हैं जिसे एक समय में लोग बदसूरत बोलते थे लेकिन अब वह अच्छे-अच्छे मर्दों की पटखनी लगा सकती हैं। यहां हम बात कर रहे हैं महिला बॉडी बिल्डर यास्मीन चौहान के बारे में। आगे की स्लाइड में जानिए कौन हैं यास्मीन चौहान और क्या है इनकी पहचान। यूपी की रहने वाली यास्मीन बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिताओं में कई खिताब जीते हैं। वह आम लड़कियों से काफी अलग हैं। यास्मीन गुड़गांव में नाम से अपना जिम भी चलाती हैं। जहां पर वह न सिर्फ लड़कियों को बल्कि लड़कों को भी ट्रेंड करती हैं। 2003 में यास्मीन ने अपना एक एरोबिक स्टूडियो ‘स्कल्प्ट’ नाम से खोला। इसके बाद साल 2007 में उन्होंने इसका विस्तार कर उसमें जिम भी खोल लिया और अब यासमीन अपने जिम में हर महीने करीब तीन सौ लड़के-लड़कियों को ट्रेनिंग देती हैं। वह अब फुल टाइम जिम इंस्ट्रक्टर बन गईं हैं। -
एक समय में यास्मीन देखने में बदसूरत लगती थीं। उनमें किसी की खास दिलचस्पी नहीं थी। उन्होंने 2013 में वेटलिफ्टिंग को अपना करियर चुना तो हर किसी ने उन्हें इसके लिए मना किया था। लिहाजा बाद में वही वेटलिफ्टिंग उनकी पहचान बना और अब वह मर्दों के भी रिकॉर्ड तोड़ती हैं।
-
मर्दों जैसी बॉडी रखने वाली यास्मीन शौक भी वैसे ही हैं। उन्होंने अपनी बॉडी के जरिए देश का नाम बाहरी दुनिया में ऊंचा किया है। यास्मीन को आयरन वुमन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने इंडियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन की ओर से आयोजित मिस इंडिया-2016 का खिताब अपने नाम किया है।
यास्मीन का कहना है कि वह वेटलिफ्टिंग वे 66 किलो की शेप में रहते हुए भी भारी वेट उठा सकती हैं। लिहाजा यही वजह है कि जिस ओपन पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उन्होंने हिस्सा लिया था उसमें उन्होंने150 किलो वजन उठाया था। जबकि सबसे ज्यादा 180 किलो वजन उठाने वाली का वेट 95 किलो था। यास्मीन एक बॉडीब्लिडर होने के साथ-साथ दिखने में भी अब खूबसूरत हो गई हैं। वहीं उनका स्टाइल स्टेंटमेंट भी काफी आकर्षक है। 37 साल की यास्मीन ने जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे। 2 साल की उम्र में उनके माता-पिता अलग हो गए थे। उन्हें बचपन में एक बीमारी थी जिसकी वजह से वह काफी मोटी हो गई थीं। स्कूल और मोहल्ले में सभी उन्हें ताने मारते थे। इन्हीं बातों को उन्होंने माइंड किया और खुद को फिट करने का निर्णय लिया और पास वाली ही जिम में रोज एक्सासाइज करने जाने लगीं। -
यास्मीन ने पिछले साल मुंबई में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता ‘फिट फैक्टर’ में भाग लिया था। उसमें वो फर्स्ट रनर अप रही थीं। फिलहाल उनकी नजर अगस्त और सितम्बर में होने वाले दो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर हैं। इन दोनों ही जगहों पर वो देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। यासमीन ग्लैडरेक्स मिसेज इंडिया-2005 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं।