-
भारत में ऐसे कई उद्योगपति हैं जिन्होंने न केवल अपने व्यापारिक सफलता के लिए बल्कि समाज के प्रति उनके योगदान के लिए भी ख्याति प्राप्त की है। सामाजिक कार्यों और दान के मामले में सबसे पहले मुकेश अंबानी, रतन टाटा और अडानी जैसे बड़े बिजनेसमैन का नाम दिमाग में आता है। (Photo Source: Shiv Nadar Foundation/Facebook)
-
लेकिन आपको बता दें, भारत के सबसे बड़े दानवीरों में दिल्ली के रहने वाले शिव नादर का नाम पहले स्थान पर है। शिव नादर दिल्ली के सबसे अमीर व्यक्ति और एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCLTech) के संस्थापक हैं। (Photo Source: Shiv Nadar Foundation/Facebook)
-
शिव नादर ने 1976 में HCLTech की स्थापना की थी। उन्होंने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर एक छोटे से गैराज में HCL (हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड) की नींव रखी। इसमें उन्होंने और उनके दोस्तों ने 1,87,000 रुपये का निवेश किया था। (Photo Source: Shiv Nadar Foundation/Facebook)
-
शुरुआत में यह कंपनी कैलकुलेटर और माइक्रोप्रोसेसर बनाने का काम करती थी, लेकिन आज यह भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक बन चुकी है। (Photo Source: Shiv Nadar Foundation/Facebook)
-
उनकी यह कंपनी आज भारत के सबसे बड़े आईटी कंपनियों में से एक है। खास बात यह है कि HCLTech को टाइम मैगजीन की 2024 की वर्ल्ड्स बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में जगह मिली है, जिसमें यह 112वें स्थान पर है। (Photo Source: Shiv Nadar Foundation/Facebook)
-
Forbes के मुताबिक, आज शिव नादर की कुल संपत्ति 39.6 बिलियन डॉलर (लगभग 3,31,143 करोड़ रुपये) है। शिव नादर ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा शिक्षा और सामाजिक विकास के लिए दान किया है। उनका मानना है कि शिक्षा के माध्यम से समाज को सुधारा जा सकता है। (Photo Source: Shiv Nadar Foundation/Facebook)
-
2020 में शिव नादर ने HCL टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया और इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को अपनी बेटी रोशनी नादर मल्होत्रा को सौंपा था। रोशनी अब कंपनी की चेयरपर्सन के रूप में कार्यरत हैं, जबकि शिव नादर अब चेयरमैन एमेरिटस और स्ट्रैटेजिक एडवाइजर के रूप में कंपनी से जुड़े हुए हैं। (Photo Source: @shivnadarfdn/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘लापता लेडीज’ की इन बड़ी भारतीय फिल्मों से थी ऑस्कर की रेस में टक्कर, जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं इन्हें आप?)