बीते साल दीपिका, ईशा अंबानी, प्रियंका, सोनम जैसे तमाम एक्ट्रेसेज अपनी शादी के अलावा कॉस्ट्यूम को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहीं। ये वो एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची और तरुण तहिलियानी जैसे जाने-माने डिजाइनरों के डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यम को कैरी किया और खूब लोकप्रियता बटोरी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पार्टी और वेडिंग फंक्शन में जाने-माने डिजाइनर्स की साड़ी और लहगों से सजी खूबसूरत एक्ट्रेसेज को संवारता कौन है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि डिजाइनर्स कॉस्ट्यूम के संवारना किसी भी एक्ट्रेस के अकेले के बस की बात नहीं है। इनकी साड़ी और लहंगों को भी एक जानी-मानी शख्सियत स्टाइल करती हैं। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं फैशन की समझ रखने वाली जानी-मानी फैशन स्टायलिश डॉली जैन के बारे में। यह वही डॉली जैन हैं जिन्होंने ईशा अंबानी, दीपिका, प्रियंका चोपड़ा को शादी समारोह के दिन साड़ी और लहंगे पहनाए। जानिए आखिर कैसे आया डॉली जैन के अंदर तरह-तरह के स्टाइल में साड़ी पहनाने का यह अनोखा हुनर। (All Pics- Dolly jain instagram) -
डॉली जैन 325 तरीके से साड़ी को पहनना और पहनाना जानती हैं। अपने इस हुनर के चलते डॉली जैन ने सिर्फ नाम और पैसा ही नहीं पाया बल्कि वह गिनी वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हैं।
-
डॉली को किसी भी तरह की साड़ी संवारने में एक मिनट से भी कम का वक्त लगता है।
अब वह साड़ी को स्टाइल देने में इतनी एक्सपर्ट हो चुकी हैं कि उन्हें महज 18.5 सेकेंड ही लगते हैं। डॉली के अंदर आए हुनर के पीछे एक दिनचस्प कहानी है, जिसे सुनकर आप भी शौक हो जाएंगे। -
डॉली ने इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी एक ऐसे घर में हुई थी, जहां पर वह सिर्फ साड़ी ही पहन सकती हैं बजाए जींस या कोई दूसरे कैजुअल टॉप के।
-
डॉली ने इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी एक ऐसे घर में हुई थी, जहां पर वह सिर्फ साड़ी ही पहन सकती हैं बजाए जींस या कोई दूसरे कैजुअल टॉप के। डॉली को जब इस बात का पता चला तो उनके दिमाग में खयाल आया कि…''अगर यही मेरी कपड़े हैं और मुझे एक ही जैसे कॉस्ट्यूम को रोज पहनना है तो क्यों न इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल करके पहनूं''। तभी से डॉली ने साड़ी को तरह-तरह से स्टाइल करना शुरु कर दिया।
-
डॉली ने बताया कि वह साड़ी को ड्रेप करने के अलावा इसकी बनावट, साड़ी पर अंकित क्रिएटीविटी को भी बेहतरीन तरीके से जानती हैं। डॉली का कहना है कि एक दुल्हन को हमेशा अपना फेवरेट लुक याद रखना चाहिए।
-
डॉली ने बी-टाउन की तमाम बड़ी एक्ट्रेस को तैयार किया है।
-
डॉली बताती हैं अपने सेलेब्स कस्टमर में वह पहले उन्हें दुल्हन के रूप में देखती हैं बाद में एक्ट्रेस। डॉली ज्यादातर सेलिब्रिटी ब्राइड की साड़ी को ही ड्रेप करती हैं।
-
डॉली ज्यादातर सेलिब्रिटी ब्राइड की साड़ी को ही ड्रेप करती हैं।
-
प्रियंका चोपड़ा लहंगा भी डॉली ने ड्रेप किया था।
-
ईशा अंबानी का लहगा और साड़ी भी इन्होने ने पहनाए थे।
-
स्मृति ईरानी भी इनके बनर की तारीफ कर चुकी हैं।
-
श्लोका मेहता के लहंगे को भी डॉली ने ड्रेप करवाया था।
