-

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह सोशल मीडिया पर वायरल होकर रातोंरात बॉलीवुड की मायानगरी पहुंच गई हैं। पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाकर वे सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा बटोरने में कामयाब रहीं और उन्होंने हिमेश रेशमिया के साथ अपना पहला गाना स्टूडियो में रिकॉर्ड भी किया है। रानू हाल ही में सोनी टीवी पर आने वाले सिंगिंग रिएलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' में भी खास मेहमान बनकर पहुंची थीं। लेकिन बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि रानू मंडल को रेलवे स्टेशन से लेकर हिमेश रेशमिया के स्टूडियो तक पहुंचाने में एक शख्स का बहुत बड़ा हाथ रहा। इस शख्स का नाम है अतींद्र चक्रवर्ती।(All Pics: Atindra Chakraborty Facebook)
-
दरअसल एक दिन रानू मंडल रानाघाट रेलवे स्टेशन पर मोहम्मद रफी का गाना गाकर यात्रियों से पैसे मांग रही थीं।
-
सुरीली आवाज की मल्लिका रानू मंडल पर नजर पड़ी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती की।
-
अतींद्र रानू की आवाज से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने अपना कैमरा ऑन किया और रानू से लता मंगेशकर के गाए गाने एक प्यार का नगमा गाने की रिकेव्स्ट कर डाली।
-
इस गाने को रिकॉर्ड कर अतींद्र ने सोशल मीडिया पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
-
रानू की सुरीली आवाज सोशल मीडिया से होते हुए मायानगरी मुंबई तक पहुंच गई। रानू को मुंबई से बुलावा आया।
लेकिन रानू के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो मुंबई तक जा सकें। अतींद्र ही थे जो उन्हें लेकर मुंबई पहुंचे। -
मुंबई में सुपरस्टार सिंगर के मंच से रानू ने ऐसा जलवा बिखेरा कि हिमेश ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दे दिया।
-
हिमेश जब रानू से अपनी फिल्म का गाना गवा रहे थे तब अतींद्र भी उनके साथ स्टूडियो में मौजूद रहे।