-
BSTC Result 2017 MDSU: राजस्थान बेसिक स्कूल टीचर कोर्स (BSTC) मे हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। कोटा विश्वविद्यालय आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे घोषित करने जा रहा है, जहां से परीक्षार्थी अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
BSTC Result 2017 MDSU: बोर्ड http://www.bstc2017.org. और http://www.bstc2017.com पर परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा के नतीजे एक दो दिन में जारी किए जा सकते हैं, क्योंकि पहले खबरें आई थीं कि रिजल्ट 31 मई को जारी किए जाने हैं।
-
BSTC Result 2017 MDSU: हालांकि परीक्षा को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। बता दें कि बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 30 अप्रेल 2017 को किया गया था।
-
BSTC Result 2017 MDSU: इस परीक्षा में 478818 उम्मीदवारों ने भाग लिया था जबकि करीब 5 लाख लोगों ने इसके लिए अप्लाई किया था। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डिप्लोमा इन इलेमेटरी एजुकेशन के लिए दाखिला दिया जाएगा और उम्मीदवारों का चयन बीएसटीसी की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
-
BSTC Result 2017 MDSU: कुलपति कैलाश सौदानी ने कहा कि परीक्षा में 90 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई थी। सौदानी के अनुसार 512382 उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्टर किया था। इस परीक्षा का आयोजन एमडीएसयू द्वारा किया जाता है।
-
BSTC Result 2017 MDSU: अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद परीक्षा से जुड़ी जानकारी भरें और अपना रिजल्ट देख लें।