-
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री हैं। मायावती (Mayawati), मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत योगी से पहले 20 लोग राज्य के सीएम बने। आइए जानें अब तक कौन सा मुख्यमंत्री लगातार सबसे लंबे समय तक अपने पद पर रहा:
-
यूपी के दूसरे सीएम थे संपूर्णानंद। वह 28 दिसंबर 1954 से 6 दिसंबर 1960 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। संपूर्णानंद लगातार सबसे ज्यादा दिनों तक यूपी सीएम की कुर्सी पर बने रहने वाले नेता के तौर पर भी याद किये जाते है हैं। वह लगातार 5 साल 344 दिन तक मुख्यमंत्री रहे। (यह भी पढ़ें- आपस में कट्टर दुश्मन हैं यूपी के ये 8 राजनेता, कर चुके हैं जानलेवा हमला)
-
इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर अखिलेश यादव। वह 2012 में सीएम बने और लगातार 5 साल और 4 दिन तक पद पर रहे। (यह भी पढ़ें: शादी के 9 दिन बाद ही हो गई थी पति की हत्या, झाड़ू-पोंछा करने वालीं पूजा ने खत्म कर दिया था अतीक का करियर)
-
तीसरा नंबर है राज्य के पहले सीएम गोविंद वल्लभ पंत का। वह लगातार 4 साल और 335 दिन तक राज्य के सीएम रहे। (यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री बनने वाले इन 8 नेताओं ने कभी नहीं की शादी, हमेशा रहे अविवाहित)
-
इसके बाद नाम आता है मायावती का। मायावती 13 मई 2007 से 15 मार्च 2012 तक लगातार 4 साल और 307 दिनों तक राज्य के सीएम की कुर्सी पर काबिज रहीं। (यह भी पढ़ें: जिस पर लगा था पति के मर्डर का आरोप उन्हीं से रचाई है शादी, चर्चित राजघराने की बहू हैं BJP की अमीता सिंह)
-
उत्तर प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ 19 अक्टूबर तक लगातार 4 साल 212 तक यूपी सीएम रह चुके हैं। प्रदेश के मौजूदा हालात देखते हुए ये मुमकिन है कि वह मायावती और अखिलेश यादव का रिकॉर्ड तोड़ दें। (यह भी पढ़ें: प्रतीक के ढेर सारे ईमेल देख हैरान रह गई थीं अपर्णा, यूं बनीं मुलायम सिंह की छोटी बहू)
-
बात मुलायम सिंह यादव की करें तो वह तीन बार राज्य के सीएम रहे। लगातार सबसे ज्यादा दिन मुख्यमंत्री बने रहने वालों की लिस्ट में वह छठे पायदान पर हैं। (यह भी पढ़ें: देवर की शादी में नेग के लिए अड़ गई थीं डिंपल यादव, जानिए शिवपाल के बेटे ने क्या दिया था गिफ्ट)
-
मुलायम साल 2003 में जब सीएम बने तब वह लगातार 3 साल और 257 दिनों तक अपने पद पर रहे। (यह भी पढ़ें: 10 साल में 3 बार दूल्हा बने धनंजय सिंह, एक ने की सुसाइड तो दूसरी पत्नी से हुआ तलाक)
