-
UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब तक 21 लोग बैठ चुके हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) राज्य के 21वें सीएम हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पिता मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मायावती (Mayawati) जैसे नेता ऐसे भी रहे जो क्रमश: तीन और चार बार मुख्यमंत्री बने। आइए डालते हैं उन्हीं नेताओं पर एक नजर जो एक बार से ज्यादा यूपी के सीएम बने:
-
बसपा प्रमुख मायावती चार बार यूपी की मुख्यमंत्री रही हैं। मायावती के ही नाम सबसे ज्यादा बार यूपी का सीएम बनने का रिकॉर्ड है। (यह भी पढ़ें- मायावती के बेहद खास सिपहसालार थे ये 7 BSP नेता, अब नहीं कोई साथ)
-
मायावती सबसे पहले 3 जून 1995 से 18 अक्टूबर 1995 तक सीएम रहीं। फिर 21 मार्च 1997 से 21 सितंबर 1997 तक दोबारा मुख्यमंत्री बनीं। तीसरी बार वह 3 मई 2002 से 29 अगस्त 2003 तक मुख्यमंत्री रहीं।
-
13 मई 2007 को मायावती चौथी बार यूपी की सीएम बनीं और 15 मार्च 2012 तक इस पद पर रहीं। (यह भी पढ़ें – जब अपने छोटे भाई को कंधे पर लेकर 6 किलोमीटर पैदल भागी थीं मायावती, खतरे में थी जान)
-
चंद्रभानु गुप्ता तीन बार यूपी के सीएम बने। सबसे पहले 7 दिसंबर 1960 से 1 अक्टूबर 1963 तक, फिर 14 मार्च 1967 से 2 अप्रैल 1967 तक और तीसरी बार 26 फरवरी 1969 से 17 फरवरी 1970 तक।
-
दिवंगत नारायण दत्त तिवारी भी तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री बने। पहली बार 21 जनवरी 1976 से 30 अप्रैल 1977 तक, दूसरी बार 3 अगस्त 1984 से 10 मार्च 1985 तक और तीसरी बार 25 जून 1988 से 5 दिसंबर 1989 तक वह राज्य के सीएम रहे। (यह भी पढ़ें – योगी से पहले 20 लोग रहे यूपी के सीएम, ये 7 नेता बने थे सबसे अधिक उम्र में मुख्यमंत्री) -
मुलायम सिंह यादव भी तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुके हैं। वह सबसे पहले 25 जून 1988 से 5 दिसंबर 1989 तक सीएम रहे। फिर 4 दिसंबर 1993 से 3 जून 1995 तक वह यूपी के सीएम बने। (यह भी पढ़ें – मुलायम को कॉलेज में ही MLA साहब कहने लगे थे लोग, जानिए क्यों)
-
मुलायम सिंह यादव तीसरी बार 29 अगस्त 2003 में सीएम बने और 13 मई 2007 तक रहे। (यह भी पढ़ें: पिता से भी ज्यादा डिंपल पर है भरोसा, पत्नी को सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं अखिलेश )
-
बीजेपी के दिवंगत नेता कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। वह पहली बार 24 जून 1991 से 6 दिंसबर 1992 तक और दूसरी बार 21 सितंबर 1997 से 12 नवंबर 1999 तक यूपी के सीएम रहे। (यह भी पढ़ें- मुलायम से योगी आदित्यनाथ तक, जानिए किसके पास कौन से हथियार )
-
चौधरी चरण सिंह 2 बार यूपी के सीएम बने। पहली बार 3 अप्रैल 1967 से 25 फरवरी 1968 तक और दूसरी बार 18 फरवरी 1970 से 1 अक्टूबर 1970 तक वह राज्य के मुख्यमंत्री रहे। (यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री बनने वाले इन 8 नेताओं ने कभी नहीं की शादी, हमेशा रहे अविवाहित)
-
चौधरी चरण सिंह की फाइल फोटो। (यह भी पढ़ें: डिंपल यादव से साधना गुप्ता तक, करोड़ों की मालकिन हैं मुलायम परिवार की ये बहुएं, जानिए कहां से होती है कमाई ) (All Photos: PTI and Social Media)
