-
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इस तरह की चर्चा है कि मौजूदा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अयोध्या (Ayodhya) से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ऐलान किया है कि वह इस बार यूपी का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। आइए जानते हैं मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मायावती (Mayawati) तक, किसी सीट से चुनाव जीत यूपी के सीएम की कुर्सी पर बैठे थे चर्चित नेता:
-
बसपा प्रमुख मायावती 4 बार राज्य की सीएम बनीं। 1995, 1997 और 2002 में वह सहारनपुर की हरौरा विधानसभा सीट से जीतकर मुख्यमंत्री बनी थीं। 2007 में वह विधान परिषद की सदस्य थीं।
-
मुलायम सिंह यादव तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे। तीनों बार वह विधानसभा का सदस्य रहते हुए ही सीएम बने। 1989 और 1993 में मुलायम जब यूपी के सीएम बने तब वह इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक चुने गए थे।
-
साल 2003 में मुलायम सिंह यादव गुन्नौर सीट से चुनाव जीत मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे थे।
-
तीन बार यूपी के सीएम रहे दिवंगत नारायण दत्त तिवारी काशीपुर विधानसभा से चुनाव जीतते थे। अब काशीपुर उत्तराखंड में है।
-
दिवंगत कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे। दोनों ही बार वह अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे।
-
देश के प्रधानमंत्री रहे दिवंगत वीपी सिंह जब यूपी के सीएम बने थे तब वह बांदा की तिंदवारी सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे।
-
राजनाथ सिंह 28 अक्टूबर को यूपी के मुख्यमंत्री बने थे। सीएम बनने के बाद वह बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट से चुनाव जीते थे।
-
2012 में अखिलेश यादव जब यूपी के सीएम बने तब वह कन्नौज सीट से सांसद थे। सीएम बनने के बाद उन्होंने सीट से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के सदस्य बने थे।
-
अखिलेश यादव की ही तरह योगी आदित्यनाथ भी सीएम बनने के बाद विधान परिषद के सदस्य बने थे। 2017 में सीएम बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद थे।