-
शादी करना या फिर अविवाहित रहना, यह किसी का भी बेहद निजी फैसला होता है। देश की कई चर्चित हस्तियां ऐसी हैं जिन्होंने हमेशा अकेला ही रहना सही समझा। बात राजनेताओं की करें तो दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तक कई बड़े नेता हमेशा अविवाहित ही रहे। आइए डालते हैं उन अविवाहित राजनेताओं के नाम जो किसी ना किसी राज्य के मुख्यमंत्री हैं या फिर रहे हैं:
-
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कभी शादी नहीं की।
-
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कभी शादी नहीं की। वह राजनीति में आने से पहले आध्यात्म की तरफ मुड़ गए थे। उन्होंने गृहस्थी बसाने का विचार छोड़ योगी बनना चुना। (यह भी पढ़ें – यूपी के इन 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की तीसरी पीढ़ी भी है राजनीति में एक्टिव)
-
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं दिवंगत जयललिता एक सुपरस्टार एक्ट्रेस भी थीं। वह जब तक जीवित रहीं तब तक अविवाहित ही रहीं।
-
4 बार यूपी की सीएम रह चुकीं मायावती ने कभी शादी नहीं की। ( यह भी पढ़ें – यूपी के इन 5 मुख्यमंत्रियों को सालभर में ही छोड़नी पड़ी थी कुर्सी)
-
असम के सीएम रहे सर्वानंद सोनेवाल भी अविवाहित हैं।
-
मध्य प्रदेश की सीएम रहीं बीजेपी की चर्चित नेता उमा भारती भी अविवाहित हैं। (यह भी पढ़ें – मायावती से योगी तक, जब बने यूपी के सीएम तब इतनी संपत्ति के मालिक थे ये राजनेता)
-
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लगातार तीसरी बार काबिज होने वालीं ममता बनर्जी ने अविवाहित ही रहना चुना है। (यह भी पढ़ें – कोई निसंतान तो किसी की 5 औलाद, जानिए किस मुख्यमंत्री के हैं कितने बच्चे)
-
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शादी नहीं रचाई है। ( यह भी पढ़ें – मुलायम से नीतीश, इन 7 मुख्यमंत्रियों के बच्चों ने खुद को राजनीति से रखा दूर)