-
Dhananjay Singh Wife: धनंजय सिंह यूपी के चर्चित राजनेता हैं। वह करीब 25 साल से राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी (Srikala Reddy) जौनपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। श्रीकला उनकी तीसरी पत्नी हैं। इससे पहले मायावती (Mayawati) की बसपा (BSP) के पूर्व सांसद धनंजय सिंह दो बार शादी कर चुके थे। पहली पत्नी के निधन और दूसरी से तलाक के बाद साल 2017 में धनंजय सिंह ने श्रीकला रेड्डी से तीसरी शादी रचाई थी।आइए जानते हैं कौन हैं श्रीकला रेड्डी:
-
श्रीकला का ताल्लुक तेलंगाना प्रांत के रईस सियासी परिवार से है और उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी नलगोंडा जिले की कोऑपरेटिव के अध्यक्ष रह चुके हैं।
-
श्रीकला के पिता तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट से निर्दल विधायक भी रहे हैं। उनकी माता ललिता रेड्डी पैतृक गांव और रत्नावरम की सरपंच रह चुकी हैं। श्रीकला अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं।
-
श्रीकला ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई चेन्नई से पूरी की और इसके बाद उन्होंने हैदराबाद से बीकॉम किया।
-
ग्रेजुएशन के बाद अमेरिका से आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स किया और फिर इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस में ही उतर पड़ीं।(यह भी पढ़ें: जिस पर लगा था पति के मर्डर का आरोप उन्हीं से रचाई है शादी, चर्चित राजघराने की बहू हैं BJP की अमीता सिंह)
-
मशहूर निप्पो बैटरी ग्रुप श्रीकला रेड्डी के परिवार का ही है।
-
बसपा से सांसद रह चुके बाहुबली धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में शादी करने के बाद भारत आकर भी फेरे लिए थे। उसके बाद लखनऊ में भव्य रिसेप्शन दिया गया था। (यह भी पढ़ें: 10 साल में 3 बार दूल्हा बने मायावती के ये पूर्व सांसद, एक ने की सुसाइड तो दूसरी पत्नी से हुआ तलाक)
-
शादी के बाद श्रीकला भी राजनीति में उतर आई हैं। वह इसी साल जौनपुर से निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीती हैं।(यह भी पढ़ें: शादी के 9 दिन बाद ही हो गई थी पति की हत्या, झाड़ू-पोंछा करने वालीं पूजा ने खत्म कर दिया था अतीक का करियर)
-
Photos: Social media