-

MAT 2016: मैनेजमेंट क्षेत्र की प्रमुख परीक्षाओं में से एक 'मैट' में अब कुछ ही दिन बाकी बचे हैं। इसी महीने में मैट परीक्षा होनी है। इसके लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे केंडिडेंट्स को पता होना चाहिए कि इस आखिरी घड़ी में कैसे तैयार की जाए और किन बातों पर ज्यादा दिया जाए और किन बातों को इग्नोर किया जाए। आगे की स्लाइड्स में देखें आखिरी वक्त में किन-किन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए।
-
MAT 2016: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन एमबीए 2017-19 बैच में एडमिशन के लिए मैट का आयोजन करवा रही है। इससे ना सिर्फ विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा जबकि इससे एमबीए की कई और परीक्षाओं (CAT, IIFT, SNAP and XAT) की तैयारी भी हो जाएगी। मैट पेपर को हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलता है जिसमें 200 सवाल पूछे जाते हैं और इन सभी सवालों के लिए चार विकल्प भी दिए जाते हैं। हर सही सवाल के लिए एक नंबर मिलता है जबकि एक गलत सवाल के लिए .25 नंबर कटते हैं।
-
MAT 2016: केंडिडेट्स के पास अब तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए अब परीक्षा पास करने के लिए स्मार्ट तरीके से तैयारी करनी होगी। इसके लिए सबसे पहले परीक्षा के पैटर्न को फिर से समझिए और जानिए कि किस-किस सेक्शन के सवाल आते हैं और उन्हें कैसे हल करना है। साथ ही परीक्षा होने से पहले हर सेक्शन का रिविजन कर लेना चाहिए।
-
MAT 2016: जब परीक्षा होने में कुछ ही दिन बचे हो तो किसी नई चीज को लेकर अपना समय खराब नहीं करना चाहिए। आपको उसी टॉपिक का रिविजन करना चाहिए जिसके बारे में आपने पहले पढ़ा हो। साथ ही अपनी स्ट्रेंथ पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए जबकि बिना पढ़े हुए टॉपिक पर ध्यान नहीं देना चाहिए। परीक्षा से पहले ही अपने कमजोर और मजबूत पॉइंट को ध्यान में रखते हुए यह तय कर लेना चाहिए कि उन्हें परीक्षा में पहले किस सेक्शन के सवाल हल करने हैं।
-
MAT 2016: वहीं कैंडिडेट्स को रिविजन करते वक्त हर सेक्शन के लिए वक्त बांट लेना चाहिए और सभी सेक्शन को थोड़ा थोड़ा वक्त देना चाहिए, बेहतर होगा कि किसी एक ही सेक्शन में ना उलझे रहें।
MAT 2016: साथ ही परीक्षा में अगर किसी सवाल को लेकर कन्फ्यूजन हो तो उसमें उलझने के बजाय उसे छोड़ देना चाहिए, जबकि उन्हीं सवालों के जवाब देने चाहिए जिनके लिए आप कॉन्फिडेंट हो।