-
Nehal Vadoliya: ओटीटी (OTT) ने कई एक्टर्स को काफी शोहरत दिलाई है। ऐसे ही एक्टर्स में एक नाम नेहल वडोलिया का है। नेहल रसीली पड़ोसन (Raseeli Padosan), जूली (Julie) और गंदी बात 3 (Gandii Baat 3) जैसी वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं। इन वेब सीरीज में नेहल अपने किरदार से काफी चर्चा में रही थीं।
-
नेहल वडोलिया मूल रूप से गुजरात के गुजरात के जामनगर की रहने वाली हैं। 2 दिसंबर 1994 को जन्मीं नेहल ने पहले मॉडलिंग और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
-
नेहल ने 2018 में गुजराती फिल्म गुजराती वेडिंग इन गोवा से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था।
-
बात ओटीटी की करें तो नेहल ने सबसे पहले मंगलम दंगलम नाम की वेब सीरीज में काम किया। उसके बाद वह जूली और टाइपराइटर में दिखीं।
-
साल 2020 में नेहल टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ जुड़ीं। इस शो में वह नेहा नाम के किरदार में नजर आई थीं।
-
तारक मेहता से बहुत ज्यादा शोहरत ना मिलने के बाद उन्होंने फिर से ओटीटी की रुख किया।
-
नेहल ओटीटी पर ज्यादातर बोल्ड वेब सीरीज ही कर रही हैं।
-
नेहल की कुछ चर्चित अडल्ट वेब सीरीज में रसीली पड़ोसन, रंगमंच, मस्तराम, पलंगतोड़ और दुनाली शामिल है।
-
इन वेब सीरीज में नेहल ने कई इंटीमेट सीन दिये हैं। अपने इन बोल्ड किरदारों से नेहा काफी फेमस हो चुकी हैं।
-
Photos: Nehal Vadoliya Instagram