-
पिछले महीने अभिनेता रणवीर सिंह के साथ शादी के बंधन में बंधी नव विवाहिता दीपिका पादुकोण अब तक सुर्खियों में छाए हुए हैं। इटली में भव्य शादी के बाद दीपिका और रणवीर ने एक रिसेप्शन बेंगलुरू में और दो रिसेप्शन मुंबई में दिए। हाल ही में यह खूबसूरत कपल ईशा अंबानी की शादी में नजर आया। इसके बाद दीपिका गुरुवार को निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्डस 2018 में पहुंची। जहां पर पत्रकारों ने उनसे शादी को लेकर तमाम सवाल किए। (All Pics- Instagram)
निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्डस 2018 के इवेंट में पहुंची दीपिका से जब पूछा गया कि क्या शादी का जश्न खत्म हो गया है? इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शादी अपने आप में एक सुंदर उत्सव है और हमारी तरफ से एक प्रकार से जश्न खत्म हो चुका है। लेकिन दिसंबर त्योहारों का समय होता है और नव-विवाहित होने के नाते यह जश्न अभी जारी रहेगा।" शादी के बाद जिंदगी में आए बदलाव पर दीपिका ने कहा, "मुझे लगता है कि इस पर बातचीत लंबी होगी लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि मैं सभी प्यार की आभारी हूं।" शादी के बाद पहले जन्मदिन के बारे में सेलिब्रेशन को लेकर भी दीपिका से सवाल पूछा गया। -
बर्थडे के सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा "मुझे नहीं पता। अभी हमारी कोई योजना नहीं है अभी हम रणवीर की फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
-
दीपिका मेघना गुलजार की अगली फिल्म में एसिड हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में दिखेंगी।