-
TNBSE HSC Exam 12th Result: तमिलनाडू स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने को लेकर अहम घोषणा की है। बोर्ड ने बता दिया है कि परीक्षा के परिणाम कब जारी किए जाएंगे। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि परीक्षा के नतीजे आज (12 मई) जारी किए जाएंगे।
-
TNBSE HSC Exam 12th Result: बोर्ड ने बताया है कि प्लस 2 के नाम से मशहूर परीक्षा एचएससी कक्षा 12 के नतीजे आज 10 बजे जारी किए जाएंगे। परीक्षा के नतीजे तमिलनाडू स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
-
TNBSE HSC Exam 12th Result: साथ ही यह नतीजे सरकारी परीक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इन वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे जारी किए जाएंगे।
TNBSE HSC Exam 12th Result: बोर्ड की ओर से आधिकारिक जानकारी देने के बाद साफ है कि परीक्षा के नतीजे 10 बजे ही जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन मार्च में करवाया गया था और परीक्षा के लिए 6 अप्रैल से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दिए गए थे। -
TNBSE HSC Exam 12th Result: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं के जांच की प्रक्रिया 22 अप्रैल को खत्म कर दी गई थी। इस परीक्षा का आयोजन निदेशालय की ओर से करवाया जाता है और इसके 7 क्षेत्रीय कार्यालय है।
-
TNBSE HSC Exam 12th Result: कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए पहले तमिलनाडू बोर्ड या निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जहां होमपेज पर ही परीक्षा से जुड़ा लिंक दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चैक कर लें।