-

Manabadi Inter Results 2018, TSBIE TS Inter Intermediate Results 2018: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने शुक्रवार सुबह 9 बजे इंटरटमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। छात्र रिजल्ट्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। TSBIE की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bie.telangana.gov.in पर छात्र अपने रिजल्ट्स देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई वेबसाइट्स और एसएमएस सर्विस के जरिए भी आप अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे। तो आइए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। सबसे पहले लॉगइन करें वेबसाइट http://www.bie.telangana.gov.in पर।
Manabadi Inter Results 2018, TSBIE TS Inter Intermediate Results 2018: नतीजे घोषित होते ही होम पेज पर रिजल्ट लिंक ऐक्टिव हो गया है। आपको रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। नई विंडो में आपको मांगी गई डिटेल्स सब्मिट करनी होंगी। डिटेल्स सब्मिट करते ही आप नतीजे चेक कर सकेंगे। रिजल्ट डाउनलोड कर उसका प्रिंट भी आप निकाल सकेंगे। Manabadi Inter Results 2018, TSBIE TS Inter Intermediate Results 2018: अन्य वेबसाइट्स की बात करें तो आप tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, examresults.ap.nic.in; results.cgg.gov.in; goresults.net; manabadi.com; manabadi.co.in; exametc.com और educationandhra.com पर भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। अब आपको बताते हैं एसएमएस से रिजल्ट चेक करने का तरीका। Manabadi Inter Results 2018, TSBIE TS Inter Intermediate Results 2018: SMS से चेक करें रिजल्ट- प्रथम वर्ष के जनरल छात्र- टाईप करें TSGEN1<space>REGISTRATION NO- और 56263 पर सेंड करें। वहीं प्रथम वर्ष वोकेशनल के छात्र- टाईप करें TSVOC1<space>REGISTRATION NO- और 56263 पर सेंड करें। Manabadi Inter Results 2018, TSBIE TS Inter Intermediate Results 2018: SMS से चेक करें रिजल्ट- द्वितीय वर्ष के जनरल छात्र- टाईप करें TSGEN2<space>REGISTRATION NO- और 56263 पर भेजें। वहीं द्वितीय वर्ष वोकेशनल छात्र- टाईप करें TSVOC2<space>REGISTRATION NO- और 56263 पर सेंड करें। रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा। Manabadi Inter Results 2018, TSBIE TS Inter Intermediate Results 2018: गौरतलब है दोनों परीक्षाओं (प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष) में लगभग 9.63 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। प्रथम वर्ष परीक्षा में 4,36,000 छात्र और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में भी 4.14 लाख से ज्यादा छात्र सम्मिलित हुए थे। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक 38,542 इंटर छात्र परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए। इन नतीजों के आने के बाद कैंडिडेट्स इंजीनियरिंग से जुड़े विभिन्न दाखिला परीक्षाओं में सम्मलित होंगे। बता दें कि आंध्र प्रदेश BITSAT की परीक्षा 16 मई से 31 मई के बीच होगी।