-
मानुषी इन दिनों सान्या की ट्रिप पर हैं। हाल ही में उन्होंने वहां के गार्डन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह रेड कलर की वनपीस ड्रेस पहनकर हाथ में फावड़ा लिए दिख रही हैं। मानुषी ने अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा -''सान्या में मेरे द्वारा रोपा गया दूसरा पेड़'' उन्होंने आगे लिखा-आज प्रकृति के सम्मान का सेलिब्रेशन है…प्रकृति से हम क्या पाते हैं, यह याद रखना और इसे सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। मानुषी के इस कैप्शन के बाद लोगों ने फिर उन्हें निशाने पर लिया है। एक फैन ने कहा कि क्या वाकई आप रूरल इंडिया के लिए काम कर रही हैं या सिर्फ अपनी पब्लिसिटी कर रही हैं। कुछ फैन्स उनके डिजाइनर ड्रेस पहनकर नेचर का पाठ पढ़ाने को लेकर सवाल कर रहे हैं।
मानुषी अपनी इन तस्वीरों के जरिए फिर सवालों से घिर गई हैं। mohiterutik@swapnilsingh08 नाम के यूजर ने लिखा – आप सही हो, ये सब नौटंकी है। क्या कोई क्राउन पहनकर खेत में कड़ी धूप में काम कर सकता है। एक ने लिखा कि भारत के लिए भी कुछ करो। ashutosh_kumar ने लिखा है..Seems to b uncomfortable in that dress -
मानुषी की यह तस्वीर चाइना के न्यू ईयर डे की है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है। फैन्स का मानना है कि अगर वह किसी फंक्शन में जाती हैं तो ऐसी ड्रेस अच्छी है, लेकिन खेत में ऐसी छोटी ड्रेस के साथ काम करके दिखावा करना ठीक नहीं है।
-
मानुषी पिछले काफी समय से चाइना में हैं।
-
CCTV द्वारा आयोजित चाइना के न्यू ईयर शो में मानुषी छिल्लर का ग्लैमरस अंदाज।