एक्ट्रेस और टीवी कमेंटेटर मंदिरा बेदी अब बतौर डिजाइनर अपना हुनर दिखा रही हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी के साथ एक्सपेरीमेंट करते हुए इसे हॉट लुक देने की कोशिश की है। मंदिरा ने Me नाम से साड़ी का नया डिजाइन पेश किया है। मंदिरा ने साड़ी के इस नए डिजाइन को beachsaree नाम दिया है। गोवा में 27 दिसंबर से शुरू होने वाले इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) फेस्ट सनबर्न फेस्टिवल में Me को पेश किया जाएगा। मंदिरा के मुताबिक, वह चाहती थीं कि सनबर्न जैसे फेस्टिवल के लिए ट्रेडिशनल साड़ी का ऐसा विकल्प तैयार किया जाए, जो महिलाओं को अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करने की प्रेरणा दे। अपने नए डिजाइंस से उत्साहित मंदिरा ने टि्वटर अकाउंट पर लिखा, ''इस साड़ी को आप ब्लाउज, क्रॉप टॉप या बिकनी के साथ पहन सकते हैं।'' आगे की स्लाइड्स में देखें, इस नई डिजाइनर साड़ी में मंदिरा की फोटोज (Source: Twitter) -
-
-
-
-
-