-
Manabadi TSBIE Intermediate Results: द बोर्ड ऑफ इंटरमीडियेट एजुकेशन ऑफ तेलंगाना (TS BIE) का रिजल्ट घोषित हो चुका है। जनरल और वोकेशनल दोनों ही कोर्स को रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बोर्ड ने इसके लिए मार्च 2017 में परीक्षा करवाई थीं।
-
Manabadi TSBIE Intermediate Results: स्टूडेंट अपना रिजल्ट और मार्कशीट को आधिकारिक वेबसाइट results.cgg.gov.in से जाकर निकाल सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 5,38,226 स्टूडेंट इन एग्जाम में बैठे थे। 14 मार्च को ये एग्जाम खत्म हुए थे। कुल 2600 सेंटर्स पर एग्जाम करवाए गए थे।
-
Manabadi TSBIE Intermediate Results: ऐसे देखें अपना रिजल्ट: सबसे पहले results.cgg.gov.in पर जाएं। इसके बाद आपको अपनी ईयर के मुताबिक ऑप्शन चुनना होगा।
-
Manabadi TSBIE Intermediate Results: ऑप्शन के सामने क्लिक बटन दिया होगा, जिस पर क्लिक करना होगा। वहां पर अपना रोलनंबर डालें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा। अपने रिजल्ट को सेव करके प्रिंट कर लें।
-
Manabadi TSBIE Intermediate Results: रिपोर्ट्स के मुताबिक 9.4 लाख छात्रों ने राज्य के अलग-अलग सेंट्रर में यह एग्जाम दिया था। बोर्ड के तहत 2754 कॉलेज संचालित हैं।
-
Manabadi TSBIE Intermediate Results: रिपोर्ट्स के मुताबिक 9.4 लाख छात्रों ने राज्य के अलग-अलग सेंट्रर में यह एग्जाम दिया था। बोर्ड के तहत 2754 कॉलेज संचालित हैं।