-
Mamata Banerjee Shahrukh Khan: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों (West Bengal Elections) के बीच राज्य की सीएम ममता बनर्जी से जुड़े कई किस्से चर्चा में हैं। ऐसा ही एक किस्सा है जब बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने सबके सामने उनके पैर छू लिये थे। आइए जानें पूरा मामला:
-
ये पूरा वाकया साल 2017 का है। शाहरुख समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने कोलकाता पहुंची थीं। इनमें अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी शामिल थे।
-
कार्यक्रम में ममता बनर्जी भी पहुंची थीं। प्रोग्राम खत्म होने के बाद शाहरुख को सीधे एयरपोर्ट जाना था। ममता बनर्जी ने उन्हें अपनी सैंट्रो कार में बिठाया और खुद एयरपोर्ट तक छोड़ने गईं।
-
कार जब कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंची तो ममता बनर्जी ने उतरकर शाहरुख के लिए कार का दरवाजा खोला। शाहरुख ने ममता को गले लगाया और विदा लेते समय उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिये। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था।
-
बता दें कि शाहरुख खान और ममता बनर्जी आपस में काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
-
ममता शाहरुख खान को अपना भाई मानती हैं।
-
शाहरुख खान भी ममता बनर्जी को बहन की तरह ही प्यार और सम्मान देते हैं।
-
कई मौकों पर दोनों एक साथ मस्ती करते नजर आ चुके हैं।
-
शाहरुख कान ममता बनर्जी के कालीघाट वाले पुराने पैतृक आवास पर भी आ चुके हैं। ममता ने उन्हें अपने हाथ से बनाकर नाश्ता कराया था।
-
शाहरुख खान को ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया था।