पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी शिवसेना के सांसदों और साथ ही कई विपक्षी दलों के सांसदों से मुलाकात की। ममता बनर्जी मंगलवार को संसद पहुंचीं, जहां उन्होंने शिवसेना के सांसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सांसद के. कविता से भी मुलाकात की। कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब विपक्षी पार्टियां और साथ ही सरकार की पूर्व सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एकजुट हुई हैं। हालांकि, इस मुलाकात का विवरण साझा नहीं किया गया। अगले लोकसभा चुनाव से पहले गैर-भाजपा राजनीतिक दलों के संभावित गठबंधन में ममता बनर्जी की भूमिका को प्रमुखता से देखा जा रहा है। (Photo Source- PTI) बनर्जी ने भाजपा नीत राजग सरकार पर चुनाव आयोग सहित सभी एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आज आरोप लगाया। ममता ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तिथि लीक होने के मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए सत्ताधारी दल पर निशाना साधा और कहा कि सभी संस्थानों को 'भाजपा संस्थानों' के रूप में तब्दील किया जा रहा है। (Photo Source- PTI) उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आज चुनाव आयोग की घोषणा से पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तिथि ट्वीट कर दी। चुनाव आयोग ने तिथि लीक को एक 'बहुत गंभीर मुद्दा' बताया और पूरे मामले की जांच के लिए देर शाम अधिकारियों की एलान कर दिया। (Photo Source- PTI) -
बता दें कि सीएम ममता भाजपा के खिलाफ एक मोर्चा बनाने के लिए विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए दिल्ली में हैं। ममता ने नोटबंदी और बैंक धोखाधड़ी के लिए भी सत्ताधारी भाजपा पर हमला किया। (Photo Source- PTI)
-
ममता का कहना है कि उन्होंने सभी राज्यों का दौरा किया है। नोटबंदी और बैंक धोखाधड़ी मुद्दे ने जमीनी स्तर पर लोगों को प्रभावित किया है। भाजपा के लिए अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर जाने का समय आ गया है। ममता गुरुवार को कोलकाता के लिए रवाना होंगी। (Photo Source- PTI)
-
सूत्रों के मुताबिक, ममता नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला से भी बुधवार को मुलाकात कर सकती हैं। (Photo Source- PTI)
संसद भवन में गांधीजी की प्रतिमा के सामने भाजपा विरोधी दलों के नेताओं के साथ ममता बनर्जी। (Photo Source- PTI) संसद भवन में गांधीजी की प्रतिमा के सामने भाजपा विरोधी दलों के नेताओं के साथ ममता बनर्जी। (Photo Source- PTI) -
गौरतलब है कि ममता ने कुछ दिनों पहले सपा-बसपा की दोस्ती का समर्थन और स्वागत किया था। ममता ने बीजू जनता दल के सांसद अनुभव मोहंती और उनकी पत्नी से भी मुलाकात की। तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाकात के बाद दीदी ने कहा कि 2019 का चुनाव रोचक होगा। (Photo Source- PTI)