-

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत हाल ही में मुंबई में बांद्रा के एक फेमस रेस्त्रां से निकलती नजर आईं। खास बात यह थी कि मल्लिका अकेली नहीं थीं, उनके साथ थे उनके कथित फ्रेंच ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्जेनफेन्स। फोटोग्राफर्स ने यह मौका नहीं चूका और उनकी कई तस्वीरें क्लिक कीं। तो आइए देखते हैं उनकी कुछ तस्वीरें। (Photo Source: Varinder Chawla)
-
मालूम हो कि पेरिस में टीवी स्टार किम कर्दाशियां के बाद पिछले साल नवंबर में कुछ अज्ञात लोगों ने बॉलिवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत पर हमला कर दिया था। (Photo Source: Varinder Chawla)
-
मास्क लगाए हुए तीन लोगों ने मल्लिका और उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्जेनफेन्स (45) पर 11 नवंबर (शुक्रवार) की रात हमला किया। यह हमला उनके अपने अपार्टमेंट के ब्लॉक में ही हुआ, उस दौरान दोनों किसी समारोह से लौटकर फ्लैट पर पहुंचे थे। (Photo Source: Varinder Chawla)
-
अपराधियों ने स्कार्फ से अपने चेहरे को ढ़का हुआ था और बिना कुछ कहे उन्होंने पीड़ितों (मल्लिका और उनके बॉयफ्रेंड) को मारने से पहले उन पर टीयर गैस का स्प्रे किया था। (Photo Source: Varinder Chawla)
-
आधिकारियों ने बताया कि मल्लिका और साइरिल दोनों को मामूली रूप से घायल हुए। जांचकर्ता हमले की वजह का पता लगाने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ भी चोरी नहीं हुआ है। (Photo Source: Varinder Chawla)
-
मल्लिका शेरावत ने 2013 में कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत के खिलाफ बोला था। उन्होंने कहा कि भारत महिलाओं के लिए अच्छा देश नहीं है इसलिए वो आधा वक्त भारत में और आधा अमेरिता में बिताती हैं। (Photo Source: Varinder Chawla)