-
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इन दिनों पेरिस में अपने प्रेमी संग खूब मस्ती कर रही हैं। शेरवात ने अपने प्यार की घोषणा सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर किया है। (Photo: Twitter)
बॉलीवुड में अपनी बोल्डनेस से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इन दिनों पेरिस के एक रियल एस्टेट बिजनेसमैन साइरिल ऑक्जेनफेन्स के साथ डेटिंग कर रही हैं। (Photo-Instagram) -
ट्विटर पर अपने प्यार की घोषणा करते हुए मल्लिका ने अपने लवर के साथ खुद की तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दोनों समुद्र किनारे पोज दे रहे हैं। (Photo-twitter)
तस्वीर के साथ मल्लिका ने लिखा है कि जब आप किसी से प्यार करते हैं और वह आपसे उतना ही प्यार करता है तो प्यार में पड़ना अद्धभूत है। (Photo-Instagram) साथ ही एक अन्य ट्वीट में मल्लिका ने अपने प्यार को कुछ यूं बयां किया है, 'प्यार में होने का अहसास दुनिया का सबसे अच्छा अहसास है।' (Photo-Instagram) रिपोर्ट के अनुसार, मल्लिका और साइरिल की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई है। (Photo-Instagram) मल्लिका ने स्वयंवर ढूढ़ने के लिए एक टीवी रिएलिटी शो में भी हिस्सा लिया। शो विजेता विजय सिंह के साथ मल्लिका का रिलेशन ज्यादा दिन नहीं चला। (Photo-Instagram) -
गौरतलब है कि मल्लिका शेरावत फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में पिछली बार नजर आईं थीं और अब वह जल्द ही एक एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं। जिसका निर्देशन डेनियल ली कर रहे हैं। (Photo: Twitter)
