-
एक्ट्रेस मंदिरा बेदी पिछले दिनों मालदीव्स में छुट्टियां एंजॉय कर रही थीं। अपने वैकेशन की तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की। पिछले हफ्ते बिकिनी फोटो शेयर कर अपनी फिटनेस से सबको हैरान कर देने वालीं मंदिरा ने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। उनके फैंस को ये तस्वीरें भी खूब पसंद आ रही हैं। (All Photos: @mandirabedi/Instagram)
-
मंदिरा ने मालदीव्स में अपनी छुट्टियों को खूब एंजॉय किया। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें इस बात की गवाह हैं।
-
वहां मंदिरा ने कुछ एडवेंचर स्पोर्ट्स में भी हाथ आजमाया। इस तस्वीर में वह कायकिंग करती दिख रही हैं।
-
मंदिरा ने मालदीव्स को अपना 'हैप्पी प्लेस' बताया है।
-
इस फोटो को शेयर करते हुए मंदिरा ने लिखा- ज्यादातर आपका खाना आपके बिस्तर तक पहुंचता है लेकिन यहां पूल तक पहुंच गया है।
-
28 जुलाई को मंदिरा बारत लौट आई हैं। मालदीव्स को अलविदा कहते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर पोस्ट की और साथ में लिखा- Yup, that’s how memorable this trip to the #Maldives was.. The ocean, the skies, the beach.. and the memories made.. all #unforgettable …Thank you!
-
वर्कफ्रंट की बात करें तो मंदिरा प्रभास स्टारर फिल्म साहो में नजर आने वाली हैं।
