-

मलयालम एक्ट्रेस ज्योति कृष्णा की तस्वीरों से पिछले दिनों छेडछाड़ की गई और इन्हें पोर्न साइट्स् पर डाल दिया गया। एक्ट्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए घटना की आलाेचना की है। ज्योति की फोटोशॉप्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की जा रहीं थी। इस पर ज्योति ने अपने फेसबुक पेज पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ये मेरा चेहरा है लेकिन शरीर तुम्हारी मां का है। उन्होंने कहा कि वे इस घटना का जवाब इसलिए दे रहीं हैं ताकि इस तरह की अन्य पीडि़ताओं को भी आत्मविश्वास मिल सकें। (Photo Source: Facebook)
-
ज्याेति ने फेसबुक पोस्ट में लिखा,' हाय दोस्तों, अच्छे परिवार का कोई लड़का या लड़की वाट्सएप के जरिए मेरे चेहरे और अपनी मां या बहन के शारीर की मॉर्फ्ड फोटो को शेयर कर रहा है। जिसने भी यह फोटो बनाई है उसे मुझे यही कहना है कि उसका प्रयास असफल रहा। मुझे मेरे दोस्तों का जबरदस्त सहयोग मिला। मैं अपने सभी शुभ चिंतकाें का शुक्रिया अदा करती हूं जो मेरे साथ खड़े रहे और मेरा साथ दिया।' (photo Source: Facebook)
-
ज्योति ने बताया कि फोटोशॉप्ड फोटो के बारे में सबसे पहले मेरे एक फिल्म निर्देशक दोस्त ने बताया। इसके बाद कई अन्य दोस्तों और रिश्तेदारों ने भी बताया कि यह फोटो काफी शेयर किया जा रहा है। (photo Source: Facebook)
-
ज्योति ने फिल्म कॅरियर की शुरुआत 2011 में की थी। उनकी पहली फिल्म बॉम्बे मार्च 12 थी। उनकी आखिरी फिल्म लाइफ ऑफ जोसुटी थी। यह फिल्म 2015 में रीलीज हुई थी। (photo Source: Facebook)
-
ज्योति अब तक आठ फिल्मों में काम कर चुकी है। उनकी फिल्म गॉड फॉर सेक और रंजीतस न्जान को खासी सराहना भी मिली। (photo Source: Facebook)
-
जून 2014 में ज्योति ने फिल्म प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव शाजी कवानाड के खिलाफ दर्व्यवहार और यौन हिंसा का आरोप लगाया था। इसके बाद शाजी को फिल्म टेक्नीशियन एसोसिएशन ने सस्पेंड कर दिया था। (photo Source: Facebook)
-
(photo Source: Facebook)
-
-
-
(photo Source: Facebook)