-

बॉलीवुड के इस मोस्ट होटेस्ट कपल का तलाक भले ही हो गया लेकिन अगर बात कहीं घूमने की हो तो ये दोनों एक दूसरे का साथ देने से पीछे नहीं हटते। जी हां, हम बात कर रहे हैं मलाइका अरोरा और अरबाज खान के बारे में। जो अक्सर सुर्खियों में छाए रहते है। मलाइका पिछले काफी दिनों से स्पेन छुट्टियां सेलिब्रेट कर रही हैं, दिलचस्प ये है कि इस ट्रिप में उनके साथ पूर्व पति अरबाज खान भी साथ हैं। देखिए तस्वीरें।
-
हॉलीवुड में डायनिंग टेबल पर भी आप अरबाज खान को साथ देख सकते हैं।
-
इस ट्रिप में मलाइका के बेटे भी साथ हैं।
-
स्पेन की खुली गलियों में खड़ी मलाइका।
-
मलाइका अपनी हॉटनेस दिखाने में हमेशा ही माहिर हैं।
-
बता दें कि इससे पहले भी मलाइका और अरबाज संग कई पिक्सचर्स सामने आए थे।
-
मलाइका इस ट्रिप को अरबाज खान की फैमिली के साथ एंज़य कर रही हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं सोहेल खान भी इस ट्रिप में साथ नजर आ रहे हैं।