-
Raghuraj Singh Shakya Property: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा सीट पर उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) हो रहा है। चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की प्रत्याशी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के करीबी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को टिकट दिया है। रघुराज ने 16 नवंबर को नामांकन भी कर दिया है। आइए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं बीजेपी (Bhartiya Janata Party) प्रत्याशी (Photo: Raghuraj Singh Shakya Facebook):
-
रघुराज सिंह शाक्य ने चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में अपनी औऱ पत्नी की कुल संपत्ति का ब्योरा दिया है। (Photo: Raghuraj Singh Shakya Facebook)
-
रघुराज के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 4715960 रुपये और उनकी पत्नी के पास 7986790 रुपये की चल संपत्ति है। (Photo: Raghuraj Singh Shakya Facebook)
-
बात अचल संपत्ति की करें तो उनके नाम पर 45900000 रुपये और पत्नी सीमा के नाम 35400000 रुपये की अचल संपत्ति है। (Photo: Raghuraj Singh Shakya Facebook)
-
रघुराज सिंह शाक्य और उनकी पत्नी के पास तीन गाड़ियां हैं। दो टाटा सफारी और एक फॉर्च्यूनर। (Photo: Raghuraj Singh Shakya Facebook)
-
रघुराज शाक्य के पास एक राइफल और रिवॉल्वर है। उनकी पत्नी भी रिवॉल्वर रखती हैं। (Photo: Raghuraj Singh Shakya Facebook)
-
रघुराज शाक्य सोना पहनने के भी शौकीन हैं। उनके पास कुल 750 ग्राम सोना है। (Photo: Raghuraj Singh Shakya Facebook)
