शाहरुख खान की फिल्म रईस में आई एक्ट्रेस माहिरा खान को तो आप जानते ही हैं लेकिन आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ फैक्ट्स बताने जा रहे हैं। माहिरा के करिअर की शुरुआत न ही एक मॉडल से शुरु हुई थी और न ही किसी थिएटर आर्टिस्ट से बल्कि एक कैशियर से हुई थी। लेकिन इससे पहले माहिरा को करियर का पहला ब्रेक वीडियो जॉकी के तौर पर 16 साल की उम्र में मिला था। इस समय वे पाकिस्तान में 'मोस्ट वांटेड' लाइव शो करती थीं। लेकिन वे अपनी लाइफ में कुछ और रोमांच लाना चाहती थीं। -
इसलिए मैट्रिक की परीक्षा पास कर माहिरा ने हायर एजुकेशन के लिए कैलिपोर्निया का रुख किया। तब वे महज 17 की थीं। वहां से उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया एडमिशन लिया।
-
लॉस एंजेलिस में ही माहिरा को पहली जॉब मिली थी। जहां पर वे फर्श की साफ-सफाई से लेकर टॉयलेट की सफाई भी करती थीं। बतौर कैशियर ज्वाइन हुई माहिरा ही इस स्टोर को बंद करती थीं और ऑपन करती थीं।
-
माहिरा की लाइफ में प्यार की शुरुआत लॉस एजंलेसि में हुई। जहां पर उन्हें पहली नजर का प्यार असी असकारी से हुआ।
कुछ समय डेट करने के बाद दोनों ने 2007 में शादी कर ली। लेकिन माहिरा के पेरेंट्स इस शादी को मानने के लिए राजी नहीं थे, लिहाजा इसलिए वे अपने पति से अलग हो गईं। -
माहिरा और असकारी का बच्चा भी है। जो कि माहिरा के पास ही रहता है।
-
माहिरा का बच्चा बेहद ही क्यूट है और वे सिंगल बतौर उसकी काफी अच्छे तरीके से देखभाल करती हैं।
-
फिलहाल माहिरा खान फिल्मों से दूर हैं। उनकी गिनरी खूबसूरत एक्ट्रेस में आती है। उन्होंने 2012 में पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब मिला था।