-  
  Mahindra KUV100 शुक्रवार को लॉन्च हो गई। कंपनी ने इसकी प्राइस रेंज 4.42-6.76 लाख रूपए (एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली) के बीच रखी है। इस कीमत की वजह से यह गाड़ी देश की सबसे सस्ती एसयूवी बन गई है और इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। हालांकि, बाजार में इस मिनी एसयूवी का कंपटीशन बी सेग्मेंट के हैचबैग मसलन मारुति स्विफ्ट और ह्यूंदे ग्रैंड i10 से होगा। आगे की स्लाइड्स में जानें इस कार के दूसरे अहम फीचर्स
 
Mahindra KUV100 में बिलकुल नए किस्म का एम फाल्कन इंजन लगा है। इसके पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट हैं। यह महिंद्रा की पेट्रोल से चलने वाली पहली कार है। हल्के प्लेटफॉर्म पर बने होने की वजह से इस कार की परफॉर्मेंस और माइलेज, दोनों ही बेहतर है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वर्जन 18.23kmpl, जबकि डीजल वर्जन 25.3kmpl का माइलेज देता है। 
पेट्रोल वैरिएंट में 1.2-litre mFALCON जी 80 इंजन लगा है, जो 82 बीएचपी की ताकत 114 एनएम का टॉर्क देता है। वहीं 1.2-litre D 75 डीजल इंजन 77 बीएचपी की ताकत और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 5-speed मैनुअल गियरबॉक्स भी होगा। 
Mahindra KUV100 के चार वैरिएंट K2, K4, K6, K8 होंगे। पेट्रोल वर्जन की कीमत K2 – 4.42 lakh, K2+ – Rs 4.64 lakh, K4 – 4.77 lakh, K6 – 4.99 lakh, K6+ 5.58 lakh, K8 – Rs 5.91 lakh होगी। -  
  Mahindra KUV100 के डीजल वर्जन की कीमत K2 – Rs 5.22 lakh, K2+ – Rs 5.44 lakh, K4 – Rs 5.57 lakh, K4+ – Rs 5.79 lakh, K6 – Rs 6.21 lakh, K6+ – Rs 6.43 lakh, K8 – Rs 6.76 lakh होगी।
 -  
  Mahindra KUV100 को भारत की पहली छह सीटर मिनी एसयूवी बताया जा रहा है। फ्रंट में बेंच सीट ऑप्शन के जरिए तीन लोग आराम से बैठाए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी इसे 5 सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध कराएगी। यानी सामने ड्राइवर और पैसेंजर की सीट होगी। कंपनी 6 सीटर विकल्प के जरिए ग्रामीण जबकि 5 सीटर के जरिए शहरी खरीदारों को लुभाने की कोशिश कर रही है।
 -  
  Mahindra KUV 100 पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा- पर्ल व्हाइट, डिजाइनर ग्रे, फायरी ऑरेंज, एक्वामरीन, डैजलिंग सिल्वर, मिडनाइट ब्लैक।
 
Mahindra KUV100 देश की पहली ऐसी एसयूवी है, जिसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एक स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर दिया जा रहा है। कंपनी सभी मॉडल्स में ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर साइड एयरबैग का भी विकल्प मुहैया कराएगी। टॉप ट्रिप के8 मॉडल में एबीएस और एयरबैग्स, दोनों ही फीचर होंगे।