-
वास्तव जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके और कांटे, दबंग, वॉन्टेड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके महेश मांजरेकर बेहद मंझे हुए कलाकार माने जाते हैं। उनके बारे में इंडस्ट्री में कहा जाता है कि वह पर्दे पर जिस तरह से हैं रियल लाइफ में उससे बिल्कुल अलग हैं। उनके साथ काम कर चुके कई कलाकारों ने इस तरह की बात कही है कि महेश मांजरेकर को गुस्सा बहुत कम आता है। लेकिन हाल ही में एक ट्रोल ने इतनी घटिया हरकत कर दी महेश मांजरेकर ने उसे ढूंढ़ कर सबक सिखाने की चेतावनी दे डाली।

दरअसल हुआ ये कि महेश मांजरेकर ने गुड़ी पड़वा वाले दिन अपने पूरे परिवार के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। -
महेश मांजरेकर के इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स और लाइक आए लेकिन एक कमेंट ऐसा आया जिसे देख उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
-
दरअसल इस कमेंट में एख शख्स ने घटियापन की हदें पार करते हुए महेश की बेटियों के लिए बेहद आपत्तिजनक बात लिख दी।
-
कमेंट देखते ही महेश मांजरेकर का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने उसके कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा- तू मुझे जिस दिन मिल गया उस दिन बहुत भयानक होगा। मैं तुझे ढूंढ़कर रहूंगा। एक बार ये दिन बीत जाने दे फिर चाहे मुझे दुनिया के किसी भी कोने में जाना पड़े तुझे ढूंढ़ कर रहूंगा।
-
बता दें कि महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर सलमान खान के साथ दबंग 3 में नजर आ चुकी हैं।
-
सई मांजरेकर आयुष शर्मा के साथ फिल्म मांझा में भी नजर आने वाली हैें।