-
Mallika Shehrawat: फिल्मों की दुनिया ऐसी है कि कब कौन रातोंरात सुपरस्टार बन जाए ये कोई कह नहीं सकता। हालांकि कई बार इन एक्टर्स को शोहरत की भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। ऐसा ही कुछ हुआ था एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के साथ। फिल्म में बोल्ड सीन ने उन्हें पब्लिसिटी तो खूब दिलाई लेकिन इसके बाद उन्हें लोगों के ताने भी खूब सुनने को मिले:
-
मल्लिका शेरावत ने साल 2003 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म थी ख्वाहिश। इस फिल्म में उनके कई बोल्ड सीन थे। ख्वाहिश के बाद अगले साल ही उनकी फिल्म आई मर्डर। इस फिल्म ने मल्लिका को रातोंरात पॉपुलर कर दिया।
-
मर्डर फिल्म में उनके साथ थे इमरान हाशमी। 3 साल छोटे एक्टर के साथ मल्लिका ने फिल्म में काफी बोल्ड सीन दिये थे जो खूब सुर्खियों में रहे। फिल्म के करीब 15 साल बाद मल्लिका का दर्द छलका।
-
बॉम्बे टाइम्स में दिये गए इंटरव्यू में मल्लिका ने बताया कि बोल्ड सीन्स के लिए उन्हें खूब भला बुरा कहा गया। मल्लिका ने कहा था कि फिल्म के सीन देखने के बाद लोगों ने मेरी लगभग नैतिक रूप से हत्या कर दी थी। कई बार मुझे बहुत सुनाया गया।
-
मल्लिका शेरावत ने यह बी कहा कि मुझे गिरी हुई महिला तक कहा गया। मुझे लगा था कि मर्डर की कामयाबी के बाद मेरे पास फिल्मों की लाइन लग जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
-
बता दें कि मल्लिका शेरावत ने शादी और तलाक के बाद बाद बॉलीवुड में कदम रखा था।
-
Photos: Social media