-
South Actors Married To Their Co-Actress: महेश बाबू (Mahesh Babu) ने हिंदी सिनेमा को लेकर बयान दिया है कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता, इसलिए वह यहां फिल्में नहीं करते। महेश बाबू का यह बयान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हालांकि महेश बाबू की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
-
महेश बाबू ने नम्रता शिरोडकर से शादी की है। दोनों फिल्म वामसी में साथ नजर आए थे। महेश बाबू के अलावा और भी कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी कोस्टार से शादी रचाई है।
-
केजीएफ 2 स्टार यश ने राधिका पंडित से शादी की है। दोनों ने टीवी की दुनिया में एक ही शो से डेब्यू किया था। (यह भी पढ़ें- यश की मजेदार है लव स्टोरी, प्रपोज करने के 6 महीने बाद राधिका से मिला था जवाब)
-
नागा चैतन्य ने अपनी को एक्ट्रेस समांथा रुथ से शादी की थी। ये शादी चार सालों के अंदर ही तलाक के साथ खत्म हो गई।
-
नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने भी अपने साथ काम करने वाली एक्ट्रेस अमाला अक्किनेनी से शादी की है।
-
पवन कल्याण ने रेनू देसाई से शादी की थी। रेनू उनकी को एक्ट्रेस और दूसरी पत्नी थीं। तीन साल बाद रेनू और पवन का तलाक हो गया था।
-
जय भीम में अपनी शानदार अदाकारी से पूरे देश में चर्चित होने वाले एक्टर सूर्या ने अपनी एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की है।
-
साउथ की 120 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर मेका श्रीकांत ने अपनी को-एक्ट्रेस शिवरंजनी से शादी रचाई है। (All Photos: Social media)
